झारखंड के कई जिलों में थोड़ी देर में तेज हवाओं के साथ बारिश और वज्रपात के आसार

रांची : झारखंड के कई जिलों में शुक्रवार को अगले कुछ घंटे में तेज हवाओं के साथ बारिश और वज्रपात की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार रांची, बोकारो, गुमला, हजारीबाग, खूंटी और रामगढ़ जिले में अगले कुछ घंटों में तेज हवाएं चल सकती हैं. हवा की गति करीब 45 किलोमीटर प्रति घंटे हो सकती […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 12, 2019 4:46 PM

रांची : झारखंड के कई जिलों में शुक्रवार को अगले कुछ घंटे में तेज हवाओं के साथ बारिश और वज्रपात की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार रांची, बोकारो, गुमला, हजारीबाग, खूंटी और रामगढ़ जिले में अगले कुछ घंटों में तेज हवाएं चल सकती हैं. हवा की गति करीब 45 किलोमीटर प्रति घंटे हो सकती है. वहीं इन जिलों में भारी वज्रपात की संभावना भी व्‍यक्‍त की गयी है.

मौसम विभाग ने कहा है कि उक्‍त जिलों के अलावे देवघर, धनबाद, दुकमा, गिरिडीह, गोड्डा, जामताड़ा, पाकुड़ और साहेबगंज में भी बारिश की संभावना है. साथ ही तेज हवाएं चलेंगी और वज्रपात भी हो सकती है. मौसम विभाग ने भारी वज्रपात की संभावना जताते हुए लोगों से सतर्क रहने की अपील की है.

13 अप्रैल की बात करें तो रांची, बोकारो, गुमला, हजारीबाग, खूंटी और रामगढ़ जिले में हल्‍की बारिश की संभावना जतायी गयी है. जबकि तेज हवाओं के साथ वज्रपात की प्रबल संभावना है. साथ ही पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम, सिमडेगा और सरायकेला खरसावां में भी यहीं स्थिति रहने की संभावना है.

वहीं, 14 और 15 अप्रैल को मौसम सामान्य रहने की संभावना व्‍यक्‍त की गयी है. 16 अप्रैल को झारखंड के कुछ हिस्‍सों में वज्रपात और आंधिया चलने के आसार हैं. हल्‍की वर्षा की भी संभावना है. इन दिनों न्‍यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस रहने की बात कही गयी है.