रांची, कोडरमा, हजारीबाग व खूंटी में नामांकन आज से

रांची : राज्य में दूसरे चरण के लिए छह मई को होनेवाला चुनाव के लिए बुधवार 10 अप्रैल को अधिसूचना जारी कर दी जायेगी. अधिसूचना के साथ ही नामांकन शुरू हो जायेगा. इस चरण में रांची, कोडरमा, खूंटी व हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र में चुनाव होना है. सभी चार सीटों के लिए 18 अप्रैल तक नामांकन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 10, 2019 7:37 AM
रांची : राज्य में दूसरे चरण के लिए छह मई को होनेवाला चुनाव के लिए बुधवार 10 अप्रैल को अधिसूचना जारी कर दी जायेगी. अधिसूचना के साथ ही नामांकन शुरू हो जायेगा. इस चरण में रांची, कोडरमा, खूंटी व हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र में चुनाव होना है.
सभी चार सीटों के लिए 18 अप्रैल तक नामांकन दाखिल किये जा सकेंगे. हालांकि, नामांकन के लिए निर्धारित नौ दिनों में से छह दिन ही नामांकन किया जा सकेगा. 13 अप्रैल को रामनवमी, 14 अप्रैल को रविवार और 17 अप्रैल को महावीर जयंती की छुट्टी है. निर्वाचन आयोग के आदेश के मुताबिक, छुट्टी के दिन नामांकन नहीं किया जा सकेगा. 20 अप्रैल को नामांकन की स्क्रूटनी होगी. नाम वापसी की अंतिम तिथि 22 अप्रैल है.
मतगणना की तिथि 23 मई निर्धारित है. इधर पहले चरण के लिए नामांकन के आखिरी दिन मंगलवार को पलामू से बसपा प्रत्याशी अंजना भुइयां (पूर्व मंत्री दुलाल भुइयां की पत्नी) सहित 15 प्रत्याशियों ने पर्चा दाखिल किया. वहीं चतरा में भाजपा प्रत्याशी सुनील कुमार सिंह समेत 15 ने पर्चा भरा. श्री सिंह के नामांकन में मुख्यमंत्री रघुवर दास भी शामिल हुए. लोहरदगा में सुखदेव भगत समेत 11 ने पर्चा भरा.