Ranchi : बुंडू में पोस्टर साटकर नक्सलियों ने फैलायी दहशत

बुंडू : रांची जिला के बुंडू में नक्सलियों ने पोस्टर साटकर दहशत फैला दी है. लोकसभा चुनाव से पहले नगर पंचायत क्षेत्र अंतर्गत भाकपा माओवादी के नाम पर कई जगहों पर पोस्टर चिपकाये गये. बुंडू के ब्लॉक रोड, काली मंदिर चौक समेत कई जगहों पर भाकपा माओवादियों ने पोस्टर साटे हैं. पोस्टर मिलने के बाद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 3, 2019 11:53 AM

बुंडू : रांची जिला के बुंडू में नक्सलियों ने पोस्टर साटकर दहशत फैला दी है. लोकसभा चुनाव से पहले नगर पंचायत क्षेत्र अंतर्गत भाकपा माओवादी के नाम पर कई जगहों पर पोस्टर चिपकाये गये. बुंडू के ब्लॉक रोड, काली मंदिर चौक समेत कई जगहों पर भाकपा माओवादियों ने पोस्टर साटे हैं. पोस्टर मिलने के बाद से इलाके के लोगों में दहशत है. पुलिस ने सभी पोस्टर जब्त कर लिये हैं. मामले की जांच शुरू कर दी गयी है.

क्षेत्र में साटे गये पोस्टरों में लोगों से कहा गया है कि वे लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करें. फर्जी मुठभेड़ के दोषी पुलिस अधिकारियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग की है भाकपा माओवादियों ने. इतना ही नहीं, औद्योगिक घरानों के साथ हुए सभी समझौतों (एमओयू) को अविलंब रद्द करने के साथ-साथ भूमि अधिग्रहण कानून को रद्द करने की भी मांग की गयी है.