डॉ डीके तिवारी बने झारखंड के नये मुख्‍य सचिव, निर्वाचन आयोग ने दी सहमति

रांची : 1986 बैच के आईएएस अधिकारी डॉ डीके तिवारी झारखंड के नये मुख्‍य सचिव बनाये गये हैं. शनिवार को निर्वाचन आयोग ने उनके नाम पर सहमति दे दी है. इससे पूर्व मुख्‍यमंत्री रघुवर दास ने डॉ तिवारी के नाम पर सहमति जता दी थी. डॉ तिवारी रविवार की शाम मुख्‍य सचिव का पदभार ग्रहण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 30, 2019 10:27 PM

रांची : 1986 बैच के आईएएस अधिकारी डॉ डीके तिवारी झारखंड के नये मुख्‍य सचिव बनाये गये हैं. शनिवार को निर्वाचन आयोग ने उनके नाम पर सहमति दे दी है. इससे पूर्व मुख्‍यमंत्री रघुवर दास ने डॉ तिवारी के नाम पर सहमति जता दी थी. डॉ तिवारी रविवार की शाम मुख्‍य सचिव का पदभार ग्रहण कर सकते हैं.

इसके साथ ही सुखदेव सिंह को विकास आयुक्त बनाया गया है. वहीं केके खंडेलवाल को वित्त का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. निर्वाचन आयोग की सहमति मिलने के बाद इससे संबंधित आदेश जारी कर दिया गया है. डॉ तिवारी राज्य के 22वें मुख्य सचिव बन गये हैं. फिलहाल, वह राज्य के विकास आयुक्त के रूप में पदस्थापित थे.

वह शिक्षा, जल संसाधन, भवन निर्माण समेत कई विभागों के प्रमुख पदों के अलावा मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव के रूप में भी काम कर चुके हैं. डॉ तिवारी 31 मार्च 2020 को रिटायर होंगे. वर्तमान मुख्य सचिव सुधीर त्रिपाठी का कार्यकाल 31 सितंबर 2018 को समाप्त हो गया था. उसके बाद उन्हें दो बार तीन-तीन माह का अवधि विस्तार दिया गया था. 31 मार्च को उनका अवधि विस्तार समाप्त हो रहा है.