रांची :विशेष जेल अदालत में एक बंदी रिहा

रांची : जिला विधिक सेवा प्राधिकार रांची (डालसा) के तत्वावधान में रविवार को विशेष जेल अदालत का आयोजन किया गया़ कार्यक्रम का उद्घाटन सीजेएम स्वयंभू व डालसा के प्रभारी सचिव बीके पांडेय ने किया़ इस अवसर पर पांच अदालतों का गठन किया गया था़ जिसमें एक बंदी को लाभ मिला और उसे जेल से रिहा […]

By Prabhat Khabar Print Desk | March 25, 2019 9:38 AM
रांची : जिला विधिक सेवा प्राधिकार रांची (डालसा) के तत्वावधान में रविवार को विशेष जेल अदालत का आयोजन किया गया़ कार्यक्रम का उद्घाटन सीजेएम स्वयंभू व डालसा के प्रभारी सचिव बीके पांडेय ने किया़ इस अवसर पर पांच अदालतों का गठन किया गया था़ जिसमें एक बंदी को लाभ मिला और उसे जेल से रिहा कर दिया गया़
सीजेएम स्वयंभू की अदालत में चार वाद, रेलवे न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में एक, न्यायिक दंडाधिकारी धर्मेंद्र कुमार की अदालत में एक वाद प्रस्तुत किया गया और मामले को निष्पादित करते हुए एक बंदी को रिहा किया गया़ उसी प्रकार न्यायिक दंडाधिकारी अनुज कुमार की अदालत में एक वाद तथा न्यायिक दंडाधिकारी पूजा की अदालत में भी एक वाद प्रस्तुत किया़ इस दौरान जेल अधीक्षक अशोक कुमार चौधरी, जेलर चंद्रशेखर सुमन व कई अधिवक्ता उपस्थित थे़

Next Article

Exit mobile version