रांची : रिम्स में खत्म हो गयी पीजी डिप्लोमा की 42 सीटें, सिर्फ 11 को ही मान्यता

रांची : स्वास्थ्य मंत्रालय ने रिम्स में संचालित पीजी डिप्लोमा की सिर्फ 11 सीटों को ही मान्यता दी है. यानी रिम्स में संचालित होने वाली करीब 42 सीट की मान्यता समाप्त हो गयी है. मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया के निर्देशन पर बोर्ड ऑफ गवनर्स ने यह फैसला लिया है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को इस […]

By Prabhat Khabar Print Desk | March 19, 2019 9:27 AM
रांची : स्वास्थ्य मंत्रालय ने रिम्स में संचालित पीजी डिप्लोमा की सिर्फ 11 सीटों को ही मान्यता दी है. यानी रिम्स में संचालित होने वाली करीब 42 सीट की मान्यता समाप्त हो गयी है. मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया के निर्देशन पर बोर्ड ऑफ गवनर्स ने यह फैसला लिया है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को इस संबंध में नोटिस जारी कर दिया.
रिम्स को मिली अनुमति में डिप्लोमा इन चाइल्ड हेल्थ के लिए 8 व डिप्लोमा इन ऑर्थोपेडिक्स के लिए तीन सीटों पर दाखिले का निर्देश मेडिकल काउंसिलिंग ने दी है. रिम्स निदेशक ने बताया कि एमसीआइ ने अप्रैल प्रथम सप्ताह तक का समय दिया है. हमारी ओर से इन सीटों को पीजी डिग्री की सीटों में बदलने या इन सीटों को बरकरार रखने का अनुरोध किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version