रांची : रानी चिल्ड्रेन से एयरपोर्ट तक बनाया गया ग्रीन कॉरिडोर

रांची : रेडियम रोड स्थित रानी चिल्ड्रेन अस्पताल से एयरपोर्ट तक रविवार को फिर ग्रीन कॉरिडोर बना कर दो साल की गंभीर बच्ची को एयरपोर्ट ले जाया गया़ अस्पताल से लगभग 13 मिनट में 12 किलोमीटर का सफर तय कर एंबुलेंस एयरपोर्ट पहुंची़ दिन के 4:36 बजे एंबुलेंस रानी चिल्ड्रेेन अस्पताल से चला और 4:49 […]

By Prabhat Khabar Print Desk | March 18, 2019 9:27 AM
रांची : रेडियम रोड स्थित रानी चिल्ड्रेन अस्पताल से एयरपोर्ट तक रविवार को फिर ग्रीन कॉरिडोर बना कर दो साल की गंभीर बच्ची को एयरपोर्ट ले जाया गया़
अस्पताल से लगभग 13 मिनट में 12 किलोमीटर का सफर तय कर एंबुलेंस एयरपोर्ट पहुंची़ दिन के 4:36 बजे एंबुलेंस रानी चिल्ड्रेेन अस्पताल से चला और 4:49 मिनट पर एयरपोर्ट पहुुंचा़ दो साल की गंभीर बच्ची को ले जाने के लिए उसके अभिभावकों ने ट्रैफिक एसपी से आग्रह किया था. इसके बाद ट्रैफिक एसपी ने गोंदा ट्रैफिक थाना प्रभारी व जगन्नाथ ट्रैफिक थाना अरुण कुमार को कार्रवाई करने का आदेश दिया़ लिहाजा, अस्पताल से एंबुलेंस रणधीर वर्मा चौक, हॉट लिप्स चौक, रातू रोड न्यू मार्केट चौक, हरमू रोड, सहजानंद चौक, डिबडीह पुल, एचइसी गेट, बिरसा चौक, हीनू चौक होते हुए एयरपोर्ट पहुुंचा़ सहजानंद चौक से जगन्नाथपुर ट्रैफिक थाना प्रभारी एंबुलेंस को लेकर एयरपोर्ट तक पहुंचे़ जबकि अस्पताल से एंबुलेंस को लेकर गोंदा थाना प्रभारी सहजानंद चौक तक गये़ इस दौरान सभी कटिंग को बंद कर वहां ट्रैफिक पुलिसकर्मी को लगा दिया गया था़ बताया जा रह है कि इतनी जल्दी में गंभीर रूप से बीमार बच्ची को एयरपोर्ट तो पहुंचा दिया गया़ लेकिन प्लेन लैंड ही नहीं किया था, जिसके कारण कुछ विलंब हुआ़
पहले भी बन चुका है ग्रीन कॉरिडोर : गौरतलब है कि इससे पहले पांच फरवरी को एक बच्ची खुशी के लिए रानी चिल्ड्रेन अस्पताल से ग्रीन कॉरिडोर बनाया गया था़ उस समय 11 मिनट में एंबुलेंस एयरपोर्ट पहुंचा था़ उसके बाद हाउसिंग कॉलोनी निवासी एक गंभीर मरीज के लिए मेडिका अस्पताल से ग्रीन कॉरिडोर बनाया गया था़ अभी तक करीब एक दर्जन से अधिक बार ग्रीन कॉरिडोर बनाया जा चुका है.

Next Article

Exit mobile version