सीबीसीआई ने मुख्य चुनाव आयुक्त को पत्र लिखा, कहा : 18 अप्रैल की मतदान की तिथि बदलें

रांची : सीबीसीआई (कैथोलिक बिशप्स कांफ्रेंस ऑफ इंडिया) ने मुख्य चुनाव आयुक्त को पत्र लिख कर पुण्य वृहस्पतिवार (18 अप्रैल) के दिन असम, बिहार, छत्तीसगढ़, जम्मू व कश्मीर, कर्नाटक, महाराष्ट्र, मणिपुर, ओड़िशा, पुडुचेरी, तमिलनाडू, त्रिपुरा, उत्तर प्रदेश व पश्चिम बंगाल में लोकसभा चुनाव के लिए मतदान की घोषित तिथि बदलने की मांग की है़ अपने […]

By Prabhat Khabar Print Desk | March 16, 2019 2:45 AM
रांची : सीबीसीआई (कैथोलिक बिशप्स कांफ्रेंस ऑफ इंडिया) ने मुख्य चुनाव आयुक्त को पत्र लिख कर पुण्य वृहस्पतिवार (18 अप्रैल) के दिन असम, बिहार, छत्तीसगढ़, जम्मू व कश्मीर, कर्नाटक, महाराष्ट्र, मणिपुर, ओड़िशा, पुडुचेरी, तमिलनाडू, त्रिपुरा, उत्तर प्रदेश व पश्चिम बंगाल में लोकसभा चुनाव के लिए मतदान की घोषित तिथि बदलने की मांग की है़
अपने पत्र में सीबीसीआई के महासचिव बिशप थियोडोर मास्करेन्हास ने कहा है कि यह पत्र धार्मिक कारणों से नहीं लिखा गया है़ पर इस तिथि को चुनाव होने पर कई व्यावहारिक कठिनाइयां है़ं
पत्र में कहा गया है कि मसीही विश्वासी प्रार्थना के तीन महत्वपूर्ण दिनों के साथ ईस्टर मनाते हैं. गुड फ्राइडे के दिन सार्वजनिक अवकाश है और ईस्टर का दिन रविवार है. चुनाव आयोग ने भावना का सम्मान करते हुए इन दो दिनों में मतदान की तारीख नहीं रखी है. पर इससे पहले के वृहस्पतिवार को लगभग सभी मसीही प्रार्थना के लिए गिरजाघर जाते हैं.
इस दिन चुनाव की ड्यूटी पड़ने पर भी वे देश के प्रति अपनी पवित्र जिम्मेवारी जरूर निभायेंगे, पर चुनाव आयोग इस तिथि में कुछ बदलाव कर उनके लिए इसे आसान कर सकता है़ कहा गया कि उन्हें विश्वास है कि मुख्य चुनाव आयुक्त देश के लाखों मसीहियों को उनके निश्चित व अभिषिक्त स्थानों पर प्रार्थना करने से वंचित नहीं करना चाहेंगे. यह मांग हमारे मसीही धर्मगुरु, चर्च के नेतृत्वकर्ता और बड़ी संख्या में मसीही कर रहे है़ं

Next Article

Exit mobile version