रांची : बेटों को दिया निर्देश, मां की सेवा के लिए दाई रखें

रांची : मीनाक्षी सिनेमा हॉल की मालकिन देवी अग्रवाल की प्रताड़ना के मामले में राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य चंद्रमुखी देवी के निर्देश पर गुरुवार को राज्य महिला आयोग की टीम देवी अग्रवाल के घर पहुंची़ टीम में राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष कल्याणी शरण व सदस्य शर्मिला सोरेन शामिल थी. सभी ने पीड़िता देवी […]

By Prabhat Khabar Print Desk | March 15, 2019 7:43 AM
रांची : मीनाक्षी सिनेमा हॉल की मालकिन देवी अग्रवाल की प्रताड़ना के मामले में राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य चंद्रमुखी देवी के निर्देश पर गुरुवार को राज्य महिला आयोग की टीम देवी अग्रवाल के घर पहुंची़ टीम में राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष कल्याणी शरण व सदस्य शर्मिला सोरेन शामिल थी.
सभी ने पीड़िता देवी अग्रवाल तथा उन्हें प्रताड़ित करने के आरोपी उनके तीनों बेटों व बहुओं से लंबी बातचीत की़ दोनों पक्षों को सुनने के बाद कल्याणी शरण ने तीनों बेटों को मां को ठीक से रखने व उनके साथ अच्छा व्यवहार करने का निर्देश दिया. अध्यक्ष ने तीनों बेटों को मां की सेवा के लिए एक दाई रखने का भी आदेश दिया.
आयोग ने यह चेतावनी भी दी कि यदि बेटों व बहुओं द्वारा देवी अग्रवाल के साथ फिर से ऐसा व्यवहार किया गया, तो कड़ी कार्रवाई की जायेगी. कल्याणी शरण ने बताया कि यह बहुत दुख की बात है कि इतनी बड़ी प्रोपर्टी की मालकिन का आज यह हाल है़
उन्होंने बताया कि इस मामले में राष्ट्रीय महिला आयोग को रिपोर्ट भेजेंगे. बता दें कि इस मामले में सोशल मीडिया पर वायरल देवी अग्रवाल के वीडियो के आधार पर प्रभात खबर में खबर छपी थी. वहीं देवी अग्रवाल ने बताया कि वह अपने बेटों को परेशान नहीं करना चाहती ह़ै घर से निकाल दिये जाने की बात पर बहुत दुख होता है़ इस उम्र में मैं कहां जाऊंगी. उन्होंने बताया कि वो अब इस घर में नहीं रहना चाहती है. अब अलग घर में अपना बाकी का जीवन गुजारना चाहती है़

Next Article

Exit mobile version