रातू : राजधानी एक्सप्रेस में ललित मुर्मू को पड़ा दिल का दौरा, हुई मौत

रातू : झारखंड आंदोलनकारी, पत्रकार, समाजसेवी व कांग्रेस नेता ललित मुर्मू (52 वर्ष) का निधन रविवार की सुबह ट्रेन से दिल्ली जाने के दौरान हो गया. वह शनिवार को कोलेबिरा के पूर्व विधायक थियोडर किड़ो व आदिवासी नेता रतन तिर्की के साथ राजधानी एक्सप्रेस से दिल्ली जा रहे थे. इस बीच इलाहाबाद स्टेशन के समीप […]

By Prabhat Khabar Print Desk | March 11, 2019 9:36 AM
रातू : झारखंड आंदोलनकारी, पत्रकार, समाजसेवी व कांग्रेस नेता ललित मुर्मू (52 वर्ष) का निधन रविवार की सुबह ट्रेन से दिल्ली जाने के दौरान हो गया.
वह शनिवार को कोलेबिरा के पूर्व विधायक थियोडर किड़ो व आदिवासी नेता रतन तिर्की के साथ राजधानी एक्सप्रेस से दिल्ली जा रहे थे. इस बीच इलाहाबाद स्टेशन के समीप उन्हें दिल का दौरा पड़ा और कानपुर स्टेशन के पहले निधन हो गया. कानपुर स्टेशन में उनका पार्थिव शरीर उतारा गया. वहां से सड़क मार्ग से पार्थिव शरीर को रातू के लीची बगान स्थित उनके आवास पर लाया गया..
यहां सोमवार सुबह सात बजे से श्रद्धांजलि सभा होगी. इसके बाद अंत्येष्टि के लिए पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव बड़हरवा (साहेबगंज) ले जाया जायेगा. नेतरहाट के मेधावी छात्र रहे ललित मुर्मू कांग्रेस के बागुन सुम्ब्रुई, सुबोधकांत सहाय, सुशीला केरकेट्टा व थियोडर किड़ाे के निकटतम सहयोगी रहे हैं. इसके साथ ही आजसू के संस्थापक सदस्य व अग्रणी नेता थे. वह कुछ वर्षों तक प्रभात खबर से भी जुड़े रहे. इसके बाद वह सांध्य दैनिक झारखंड न्यूज लाइन के संपादक पद भी रहे.
शोक जताया: जल संसाधन मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ अजय कुमार ने ललित मुर्मू के निधन पर दुख व्यक्त किया है.
डॉ कुमार ने कहा कि ललित मूर्मू झारखंड में रहने वाले सभी आदिवासी-मूलवासियों के शुभचिंतक थे. पार्टी के प्रदेश प्रभारी आरपीएन सिंह व सह प्रभारी उमंग सिंघार, राजेश ठाकुर, राजीव रंजन प्रसाद, आलोक कुमार दूबे, लाल किशोर नाथ शाहदेव, डॉ राजेश गुप्ता, शमशेर आलम, डॉ एम तौसीफ, रवींद्र सिह, आभा सिन्हा समेत कई नेताओं ने ललित मुर्मू के निधन पर शोक जताया है.

Next Article

Exit mobile version