स्वयं की शक्ति को पहचाना है 21वीं सदी की स्त्री ने

महिलाअों का सम्मान करें : चीफ जस्टिस रांची : हाइकोर्ट के व्हाइट हॉल में चीफ जस्टिस अनिरुद्ध बोस ने कहा कि महिलाअों का सम्मान एक दिन नहीं, बल्कि हमेशा होना चाहिए. कार्यक्रम में महिला अधिवक्ताअों को उपहार देकर सम्मानित किया गया. अध्यक्षता अधिवक्ता रितू कुमार ने की. अधिवक्ता वंदना सिंह ने धन्यवाद ज्ञापन किया. महिलाएं […]

By Prabhat Khabar Print Desk | March 9, 2019 2:31 AM

महिलाअों का सम्मान करें : चीफ जस्टिस

रांची : हाइकोर्ट के व्हाइट हॉल में चीफ जस्टिस अनिरुद्ध बोस ने कहा कि महिलाअों का सम्मान एक दिन नहीं, बल्कि हमेशा होना चाहिए. कार्यक्रम में महिला अधिवक्ताअों को उपहार देकर सम्मानित किया गया. अध्यक्षता अधिवक्ता रितू कुमार ने की. अधिवक्ता वंदना सिंह ने धन्यवाद ज्ञापन किया.
महिलाएं बदल सकती हैं समाज की दिशा
अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मनीष रंजन ने कहा कि महिलाएं, पुरुषों से कम नहीं हैं. वह समाज की दिशा बदल सकती हैं. महिला दिवस पर महिलाअों को मताधिकार का प्रयोग करने का संकल्प लेना चाहिए. उपायुक्त राय महिमापत रे उप मुख्य निर्वाचन अधिकारी बिपिन बिहारी आदि मौजूद थे.
100 महिलाओं को मिली जिम्मेदारी
झामुमो महिला मोर्चा की केंद्रीय अध्यक्ष डॉ महुआ माजी ने रातू रोड स्थित कृष्णा इन में झामुमो की महिला नेत्रियों के साथ महिला दिवस मनाया. साथ ही नये सिरे से झामुमो महिला मोर्चा रांची महानगर कमेटी का गठन किया गया. रांची विधानसभा क्षेत्र की 100 महिलाओं को विभिन्न पदों की जिम्मेवारी दी गयी.
सेल में महिलाओं के लिए हुई प्रतियोगिता
सेल रांची यूनियन में महिला कर्मचारियों के बीच रंगोली और पाक कला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. मौके पर ईडी (एचआरडी) कामाक्षी रमन, इडी (सीइटी) काजल दास, इडी (सुरक्षा) केके झा, इडी (आरडीसीआइएस) अजय अरोड़ा, पी माला हेमरोम, उज्ज्वल भास्कर उपस्थित थे.
रांची रेल मंडल में क्विज प्रतियोगिता
महिला दिवस पर रांची रेल मंडल में क्विज प्रतियोगिता हुई. इंदिरा ग्रुप ने सर्वाधिक अंक के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया. कार्यक्रम में डीआरएम वीके गुप्ता, एडीआरएम एमएम पंडित, सर्वो की अध्यक्ष वैशाली गुप्ता, उपाध्यक्षा अनुपमा पंडित, वनलता शेट्टी, शोभना लोहकरे, पूर्णिमा हेंब्रोम आदि उपस्थित थीं.

Next Article

Exit mobile version