रांची : स्मार्ट सिटी क्षेत्र के विकास पर खर्च होंगे “470 करोड़

रांची : स्मार्ट सिटी क्षेत्र के विकास की आठ योजनाओं पर करीब 470 करोड़ खर्च होंगे. इसके तहत सड़क, स्टॉम वाटर, सीवरेज-ड्रेनेज, पेयजलापूर्ति, स्ट्रीट लाइट, रोड साइड, वृक्षारोपण और विद्युतीकरण पर काम किये जायेंगे. यानी सारी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध करायी जायेंगी. इसे लेकर बुधवार को जुडको और एलएनटी कंस्ट्रक्शन के बीच एग्रीमेंट हुआ. जुडको की […]

By Prabhat Khabar Print Desk | March 7, 2019 8:53 AM
रांची : स्मार्ट सिटी क्षेत्र के विकास की आठ योजनाओं पर करीब 470 करोड़ खर्च होंगे. इसके तहत सड़क, स्टॉम वाटर, सीवरेज-ड्रेनेज, पेयजलापूर्ति, स्ट्रीट लाइट, रोड साइड, वृक्षारोपण और विद्युतीकरण पर काम किये जायेंगे. यानी सारी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध करायी जायेंगी. इसे लेकर बुधवार को जुडको और एलएनटी कंस्ट्रक्शन के बीच एग्रीमेंट हुआ. जुडको की अोर से परियोजना प्रबंधन वीरेंद्र कुमार व एनएनटी के महाप्रबंधक केएस सुरेश ने हस्ताक्षर किया.
जुडको के परियोजना निदेशक (तकनीकी) सुधीर कुमार साहू ने बताया स्मार्ट सिटी के विकास के लिए इंटीग्रेटेड इंजीनियरिंग प्रोक्योरमेंट एंड कंस्ट्रक्शन मोड पर एलएनटी का चयन किया गया है.
स्मार्ट सिटी क्षेत्र में ही सिविक टावर, झारखंड अर्बन प्लानिंग एंड मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट (जुपमी) व कन्वेंशन सेंटर का भी निर्माण चल रहा है. एग्रीमेंट के मौके पर महाप्रबंधक विनय कुमार राय, जीएम अशोक कुमार, डिप्टी जीएम आलोक कुमार मंडल, परियोजना उप निदेशक उत्कर्ष मिश्रा, डीजीएम पीके सिंह, एनएनटी के कलस्टर हेड एमएम जायसवाल, सीताराम साहू, हर्ष प्रताप सिंह, शुभ्रा राय आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version