मैच के लिए विकेट तैयार, 16 महीने बाद रांची में मैच खेलेगी टीम इंडिया

पिछला मैच यहां सात अक्तूबर 2017 को खेला गया था, जो ट्वेंटी-20 मैच था अक्तूबर 2016 को जेएससीए स्टेडियम में पिछला वनडे मैच खेला गया था सुनील कुमार रांची : भारतीय क्रिकेट टीम 16 महीने बाद रांची के जेएससीए स्टेडियम में मैच खेलने उतरेगी. टीम इंडिया ने यहां अपना पिछला मैच सात अक्तूबर 2017 को […]

By Prabhat Khabar Print Desk | February 28, 2019 9:19 AM
  • पिछला मैच यहां सात अक्तूबर 2017 को खेला गया था, जो ट्वेंटी-20 मैच था
  • अक्तूबर 2016 को जेएससीए स्टेडियम में पिछला वनडे मैच खेला गया था

सुनील कुमार

रांची : भारतीय क्रिकेट टीम 16 महीने बाद रांची के जेएससीए स्टेडियम में मैच खेलने उतरेगी. टीम इंडिया ने यहां अपना पिछला मैच सात अक्तूबर 2017 को खेला था, वह भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ. उस टी-20 मैच में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को डकवर्थ-लुईस पद्धति से नौ विकेट से हराया था. उस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 18.4 ओवर में आठ विकेट पर 118 रन बनाये थे. बारिश से बाधित मैच में टीम इंडिया को छह ओवर में 48 रन का संशोधित लक्ष्य दिया गया, जिसे उसने 5.3 ओवर में एक विकेट पर 49 रन बनाकर हासिल कर लिया.

वहीं टीम इंडिया ने यहां आखिरी वनडे 26 अक्तूबर 2016 को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था. हालांकि उस मैच में भारत को हार का सामना करना पड़ा था. वह मैच न्यूजीलैंड ने 19 रन से जीता था. इस मैच में न्यूजीलैंड ने सात विकेट पर 260 रन बनाये थे, जबकि टीम इंडिया 241 रन पर आउट हो गयी थी.

मैच के लिए विकेट तैयार

रांची. आठ मार्च को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होनेवाले डे-नाइट वनडे मैच के लिए जेएससीए की ओर से पूरी तैयारी हो चुकी है. इस मैच के लिए ग्राउंड भी तैयार हो चुका है. जिस पिच पर मैच होना है, उसकी तैयारी भी अंतिम चरण में है. वहीं टिकटों की बिक्री तीन मार्च से शुरू होगी

और पांच मार्च तक दर्शक टिकट खरीद सकेंगे. जेएससीए के सदस्यों (लाइफ व अफिलीएटेड) के बीच तीन मार्च को जमशेदपुर (जेएससीए ऑफिस, कीनन स्टेडियम) में और

चार मार्च को रांची (एमएस धौनी पवेलियन, साउथ गेट) में दोपहर 12 बजे से शाम पांच बजे तक कॉम्प्लीमेंटरी टिकट बांटे जायेंगे.

अब तक चार एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों की मेजबानी कर चुका है जेएससीए स्टेडियम

यहां एकमात्र टेस्ट मैच मार्च 2017 में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया, जो ड्रॉ रहा

इस स्टेडियम में अब तक दो टी-20 मैच खेले गये हैं और दोनों मैचों में टीम इंडिया विजयी रही है

Next Article

Exit mobile version