रांची : एजी मोड़ से मेकॉन तक लगे ठेले और गुमटी जब्त

झारखंड हाइकोर्ट के आदेश के आलोक में की गयी कार्रवाई हरमू में अवैध रूप से बने खटाल को ध्वस्त किया गया रांची : नगर निगम की इंफोर्समेंट टीम ने सोमवार को एजी मोड़ से मेकॉन चौक होते हुए तुलसी चौक तक अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया. यह कार्रवाई हाइकोर्ट के आदेश के आलोक में की गयी. […]

By Prabhat Khabar Print Desk | February 26, 2019 8:50 AM
झारखंड हाइकोर्ट के आदेश के आलोक में की गयी कार्रवाई
हरमू में अवैध रूप से बने खटाल को ध्वस्त किया गया
रांची : नगर निगम की इंफोर्समेंट टीम ने सोमवार को एजी मोड़ से मेकॉन चौक होते हुए तुलसी चौक तक अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया. यह कार्रवाई हाइकोर्ट के आदेश के आलोक में की गयी.
अभियान के दौरान इंफोर्समेंट टीम ने सड़क किनारे अवैध रूप से संचालित तीन ठेलों व गुमटी, एक साइन बोर्ड, दो तिरपाल, दो बेंच, दो टेबल, 30 पुराने टायर और बांस-बल्ली को जब्त कर लिया. निगम की टीम ने न्यायालय परिसर की चहारदीवारी से सटाकर दुकान लगानेवाले टंककों को निर्देश दिया कि वे न्यायालय परिसर के अंदर ही दुकान लगायें.
23 फरवरी को ही खटाल के संचालक को दी गयी थी चेतावनी : नगर निगम की टीम ने हरमू स्थित राजकीय मध्य विद्यालय परिसर में अवैध रूप से संचालित खटाल को पूर्णत: ध्वस्त कर दिया. निगम के टीम ने खटाल संचालक को 23 फरवरी को खटाल हटाने का मौखिक निर्देश दिया था. लेकिन, अतिक्रमणकर्ता ने इसमें रुचि नहीं दिखाई.
इसलिए सोमवार को जेसीबी लगाकर खटाल द्वारा बनाये गये अस्थायी निर्माण को पूरी तरह से हटा दिया गया. इसके अलावा निगम की टीम ने मेन रोड में भी अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया. यहां सड़क पर दुकान लगाने वाले दुकानदारों के तीन स्टैंड, दो स्टूल व एक छाता को जब्त किया गया.

Next Article

Exit mobile version