रांची : वीआरएस ले सकते हैं डीजीपी डीके पांडेय

रांची : सत्ता गलियारे में सोमवार को यह चर्चा तेज रही कि झारखंड के डीजीपी डीके पांडेय वीआरएस ले सकते हैं. पांडेय ने इस आशय का पत्र भी संबंधित विभाग को सौंप दिया है. पर किसी ने इसकी पुष्टि नहीं की. इस बारे में डीजीपी पांडेय से बात करने की कोशिश की गयी, पर उन्होंने […]

By Prabhat Khabar Print Desk | February 26, 2019 7:52 AM
रांची : सत्ता गलियारे में सोमवार को यह चर्चा तेज रही कि झारखंड के डीजीपी डीके पांडेय वीआरएस ले सकते हैं. पांडेय ने इस आशय का पत्र भी संबंधित विभाग को सौंप दिया है. पर किसी ने इसकी पुष्टि नहीं की.
इस बारे में डीजीपी पांडेय से बात करने की कोशिश की गयी, पर उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया. गृह विभाग के प्रधान सचिव एसकेजी रहाटे ने ऐसी किसी सूचना से इनकार किया. पांडेय 1984 बैच के झारखंड कैडर के आइपीएस हैं. उन्होंने 24 फरवरी 2015 को झारखंड के डीजीपी की कमान संभाली थी. डीजीपी 31 मई 2019 को सेवानिवृत्त होने वाले हैं. चर्चा है कि पांडेय को जेपीएससी में महत्वपूर्ण जिम्मेवारी मिल सकती है.

Next Article

Exit mobile version