रांची : लीज क्वार्टरों को ट्रांसफर करने की मांग

रांची : हटिया कामगार यूनियन के अध्यक्ष लालदेव सिंह ने कहा कि एचइसी प्रबंधन ने आवासीय परिसर में लगभग आठ हजार क्वार्टरों को लीज पर दिया है. उसमें से 398 लीज धारियों ने अपने लीज क्वार्टर को दूसरे व्यक्ति के नाम पर ट्रांसफर करने के लिए प्रबंधन को आवेदन दिया है. प्रबंधन ने पिछले दो […]

By Prabhat Khabar Print Desk | February 20, 2019 9:18 AM
रांची : हटिया कामगार यूनियन के अध्यक्ष लालदेव सिंह ने कहा कि एचइसी प्रबंधन ने आवासीय परिसर में लगभग आठ हजार क्वार्टरों को लीज पर दिया है. उसमें से 398 लीज धारियों ने अपने लीज क्वार्टर को दूसरे व्यक्ति के नाम पर ट्रांसफर करने के लिए प्रबंधन को आवेदन दिया है. प्रबंधन ने पिछले दो साल पहले लीज धारियों से लीज ट्रांसफर करने के लिए आवेदन मांगा था, लेकिन अभी तक सारे आवेदन लंबित हैं.
इससे निगम को करोड़ों के राजस्व की प्राप्ति नहीं हो रही है. नियमानुसार लीज क्वार्टर के मूल्य का 25 प्रतिशत निगम में जमा करने पर ही लीज ट्रांसफर किया जायेगा. लीजधारी यह राशि प्रबंधन के पास जमा करने के लिए तैयार हैं. साथ ही अभी तक का लीज रेंट एवं पानी शुल्क भी जमा करना चाहते हैं. वहीं लीज ट्रांसफर नहीं होने के कारण लंबे समय से इन लोगों ने सालाना लीज रेंट के अलावा पानी का शुल्क भी अधिकांश लोगों ने जमा करना बंद कर दिया है. इस कारण प्रबंधन को करोड़ों की हानि हो रही है. उन्होंने प्रबंधन से जल्द से जल्द लीज क्वार्टरों के ट्रांसफर की प्रक्रिया शुरू करने की मांग की.

Next Article

Exit mobile version