रांची : ऑटो चालकों ने दिया धरना, 5000 ऑटो को परमिट देने की मांग की

रांची : झारखंड प्रदेश डीजल ऑटो चालक महासंघ ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर सोमवार को रांची नगर निगम के समक्ष एक दिवसीय धरना दिया. धरना को संबोधित करते हुए वक्ताओंने मांग की कि राजधानी रांची में चलने के लिए 5000 ऑटो को परमिट दिया जाये. ऑटो स्टैंड की व्यवस्था भवन निर्माण विभाग के सामने […]

By Prabhat Khabar Print Desk | February 19, 2019 9:18 AM
रांची : झारखंड प्रदेश डीजल ऑटो चालक महासंघ ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर सोमवार को रांची नगर निगम के समक्ष एक दिवसीय धरना दिया. धरना को संबोधित करते हुए वक्ताओंने मांग की कि राजधानी रांची में चलने के लिए 5000 ऑटो को परमिट दिया जाये.
ऑटो स्टैंड की व्यवस्था भवन निर्माण विभाग के सामने वाली सड़क पर किया जाये. सभी डीजल ऑटो चालकाें को आयुष्मान भारत योजना का लाभ मिले. इसके अलावा सड़क किनारे खड़े ऑटो चालकों से जो बेमतलब का फाइन वसूला जाता है, उस पर रोक लगायी जाये. मौके पर लंकेश सिंह, मंटू लाला, पवन झा, सुरेंद्र यादव, चुन्नी मिश्रा, मंटू सिंह, बबलू मिश्रा, मो फिरोज, सत्येंद्र यादव, शिवजी यादव, राम बाबू आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version