इटकी : आतंकियों के खिलाफ जल्द हो कार्रवाई

इटकी : पुलवामा आतंकी घटना में शहीद जवानों के सम्मान में सोमवार को इटकी बंद रहा. इस दौरान इटकी-रांची मार्ग पर व्यवसायिक वाहनों का परिचालन ठप रहा. निजी स्कूल सहित अन्य संस्थान पूरी तरह बंद रहे. इटकी यक्ष्मा आरोग्यशाला, प्रखंड व अंचल सहित बैंकों में कामकाज प्रभावित रहा. बंदी के दौरान विभिन्न संगठनों द्वारा बाजार […]

By Prabhat Khabar Print Desk | February 19, 2019 9:12 AM
इटकी : पुलवामा आतंकी घटना में शहीद जवानों के सम्मान में सोमवार को इटकी बंद रहा. इस दौरान इटकी-रांची मार्ग पर व्यवसायिक वाहनों का परिचालन ठप रहा. निजी स्कूल सहित अन्य संस्थान पूरी तरह बंद रहे.
इटकी यक्ष्मा आरोग्यशाला, प्रखंड व अंचल सहित बैंकों में कामकाज प्रभावित रहा. बंदी के दौरान विभिन्न संगठनों द्वारा बाजार परिसर से त्रिबिंदा चौक तक तिरंगे के साथ पदयात्रा कर आतंकियों सहित पाकिस्तान के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग सरकार से की गयी. पदयात्रा में केंद्रीय हिंदू जागरण समिति, अंजुमन इस्लामिया, इटकी विकास मंच व सर्वधर्म सद्भावना समिति के सदस्य शामिल थे.
सोनाहातू. स्थानीय लोगों ने सोनाहातू से बाजार चौक तक जुलूस निकाला व पाकिस्तान सरकार का पुतला दहन किया. शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी. जुलूस में कृष्ण सिंह मुंडा, हरिभजन महतो, आजसू के संजय कुमार महतो, अरविंद भगत, लक्ष्मण भगत, निर्मल सेठ, विमल सेठ, मधुसूदन महतो, अनूप सहित अन्य शामिल थे.
तमाड़. सुबह से ही सभी छोटी-बड़ी दुकानें व प्रतिष्ठान बंद रहे. प्रखंड मुख्यालय, सरकारी दफ्तर, बैंक अन्य दिनों की तरह खुले रहे, परंतु लोगों की उपस्थिति नगण्य रही. बंद का एलान राष्ट्रीय एकता मंच तमाड़ ने किया था.
घटना के साजिश कर्ताअों को मुंहतोड़ जवाब दे सरकार
मांडर. तंजीमे फलाह इंसानियत की बैठक सोमवार को मदरसा जामिया अरबिया मदिनतुल उलूम टांगर में हुई. हाफिज तज्जमुल हुसैन की अध्यक्षता में हुई बैठक में पुलवामा आतंकी हमले की निंदा की गयी. दो मिनट का मौन रखकर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी गयी. सरकार से शहीद जवानों की कुर्बानी का बदला लेने व साजिश कर्ताओं को मुंहतोड़ जवाब देने की मांग की गयी.
मौलाना अबुल कलाम ने कहा पुलवामा की घटना अमानवीय, घृणित व कायरतापूर्ण है. आतंकियों को अब उन्हीं के तरीके से जवाब दिया जाना चाहिए. मौके पर कारी अजमल हुसैन, मौलाना फुरकान, मौलाना मोतिउल हक, मौलाना तैमूल इस्लाम, मौलाना यूसुफ, मौलाना मुख्तार, हाजी अब्दुल कुद्दुस, एनामुल आंसारी, जावेद अख्तर, मो इस्लाम, मास्टर
समीर, महबूब अंसारी सहित अन्य उपस्थित थे.
अनगड़ा. जोन्हा में श्रद्धांजलि सभा कर शहीद जवानों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गयी. वहीं कैंडल मार्च निकाल कर आतंकियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की गयी.

Next Article

Exit mobile version