रांची : पिछले वर्ष के मुकाबले हर माह 36 हजार अधिक लोग कर रहे हवाई यात्रा, एयरपोर्ट में खुलेगा कॉमन सर्विस सेंटर

राजेश झा रांची : झारखंड में हवाई यात्रा करनेवालों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. चालू वित्तीय वर्ष 2018-19 की बात करें, तो इस वित्तीय वर्ष में अप्रैल 2018 से जनवरी 2019 तक 19,20,716 लोगों ने रांची से विभिन्न जगहों पर आना-जाना किया. यानी प्रति माह 1.92 लाख यात्री. वहीं, वित्तीय वर्ष 2017-18 से […]

By Prabhat Khabar Print Desk | February 13, 2019 7:53 AM
राजेश झा
रांची : झारखंड में हवाई यात्रा करनेवालों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. चालू वित्तीय वर्ष 2018-19 की बात करें, तो इस वित्तीय वर्ष में अप्रैल 2018 से जनवरी 2019 तक 19,20,716 लोगों ने रांची से विभिन्न जगहों पर आना-जाना किया. यानी प्रति माह 1.92 लाख यात्री. वहीं, वित्तीय वर्ष 2017-18 से तुलना की जाये, तो मौजूदा समय में हर महीने हवाई यात्रा करनेवाले यात्रियों की संख्या में प्रतिमाह करीब 36 हजार का इजाफा हुआ है.
इसमें चालू वित्तीय वर्ष के दो माह को जोड़ दिये जायें, तो यह आंकड़ा और भी ज्यादा हो जाता है. प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक वर्ष 2017-18 में अप्रैल से लेकर जनवरी 2018 तक 15,56,496 लोगों ने रांची से हवाई यात्रा की थी. वहीं, वित्तीय वर्ष 2017-18 में कुल 19,68,093 लोगों ने रांची से विभिन्न जगह आना-जाना किया था. वर्ष 2016-17 में 11,68,868 यात्रियों ने रांची से विभिन्न जगहों के लिए आना-जाना किया था.
चालू वित्तीय वर्ष में यात्रियों की संख्या
चालू वित्तीय वर्ष 2018-19 में अप्रैल माह में 213293, मई में 219284, जून में 180630, जुलाई में 182443, अगस्त में 178994, सितंबर 156775, अक्तूबर 189788, नवंबर में 183669, दिसंबर में 203295 व जनवरी में 212545 लोगों ने हवाई यात्रा की. एयरपोर्ट के अधिकारी ने बताया कि चालू वित्तीय वर्ष में हवाई यात्रियों की बढ़ोतरी का मुख्य कारण विमान की संख्या में बढ़ोतरी व एयरलाइंस द्वारा दिये गये ऑफर के कारण है.
रोजाना उड़ान भरती हैं 31 फ्लाइट
अभी रांची से विभिन्न शहरों के लिए 31 फ्लाइट उड़ान भरती हैं. वहीं, वर्ष 2017-18 में 26 और 2016-17 में महज 13 फ्लाइट रांची से उड़ान भरती थीं. रांची से एयर इंडिया, इंडिगो, गो एयरवेज, विस्तारा, एयर एशिया की विमान सेवा संचालित होती है. रांची से यात्रियों के लिए दिल्ली, कोलकाता, मुंबई, पटना, रायपुर, बेंगलुरु, इंदौर, हैदराबाद के लिए सीधी विमान सेवा है. रांची से दिल्ली के लिए विभिन्न एयरलाइंस की 12 विमान सेवा प्रतिदिन है.
कई शहरों के लिए जल्द शुरू होगी सेवा
एयरपोर्ट अथॉरिटी की योजना झारखंड में कई
शहरों से विमान सेवा शुरू करने की है. दरअसल यह विमान सेवा केंद्र सरकार की उड़ान योजना के तहत शुरू की जायेगी. कई एयरलाइंस ने इसके लिए एयरपोर्ट प्रबंधन को प्रस्ताव भी दे दिया है. इसके तहत कोलकाता-जमशेदपुर-कोलकाता विमान सेवा वर्णपुर, राउरकेला, कुंज विहार, दुर्गापुर, बागडोगरा जैसे जगहों को भी राजधानी रांची से जोड़ेगी.
रांची : एयरपोर्ट में खुलेगा कॉमन सर्विस सेंटर
रांची : बिरसा मुंडा एयरपोर्ट में जल्द ही कॉमन सर्विस सेंटर खुलेगा. यह सेवा अभी ट्रायल के तौर पर रायपुर और रांची एयरपोर्ट में शुरू होगी. एयरपोर्ट निदेशक डॉ प्रभात रंजन बेऊरिआ ने इसकी स्वीकृति दे दी है. इसके लिए एयरपोर्ट प्रबंधन ने टर्मिनल बिल्डिंग में जगह भी आवंटित कर दी है.
यह सुविधा ई-गर्वनेंस सर्विसेज इंडिया लिमटेड द्वारा मुहैया करायी जायेगी. कंपनी के शंभु कुमार ने बताया कि जल्द ही एयरपोर्ट पर आनेवाले यात्रियों को आधार डेटा अपग्रेड, आधार कार्ड का प्रिंटिंग, आधार के लिए आवेदन, पैन कार्ड बनाने की सुविधा, प्रिंटिंग ऑफ पीवीसी वोटर कार्ड, विड्रॉल सर्विस ऑफ एनी बैंक थ्रू एइपीएस, आधार के माध्यम से इकेवाईसी की सुविधा मुहैया करायी जायेगी.

Next Article

Exit mobile version