रांची : आज रिम्स में जुटेंगे देश भर के हड्डी रोग विशेषज्ञ

रांची : रिम्स के अस्थि रोग विभाग एवं रांची ऑर्थोपेडिक क्लब के सहयोग से झारखंड ऑर्थोपेडिक एसोसिएशन का 11वां वार्षिक सम्मेलन एक फरवरी से शुरू हो रहा है. रिम्स ऑडिटोरियम में आयोजित होनेवाला यह सम्मेलन तीन फरवरी तक चलेगा. यह जानकारी आयोजन समिति के सचिव डॉ गोविंद गुप्ता ने गुरुवार को पत्रकारों को दी. डॉ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 1, 2019 8:54 AM
रांची : रिम्स के अस्थि रोग विभाग एवं रांची ऑर्थोपेडिक क्लब के सहयोग से झारखंड ऑर्थोपेडिक एसोसिएशन का 11वां वार्षिक सम्मेलन एक फरवरी से शुरू हो रहा है. रिम्स ऑडिटोरियम में आयोजित होनेवाला यह सम्मेलन तीन फरवरी तक चलेगा. यह जानकारी आयोजन समिति के सचिव डॉ गोविंद गुप्ता ने गुरुवार को पत्रकारों को दी.
डॉ गुप्ता ने बताया कि सम्मेलन का उदघाटन दो फरवरी को दिन के 11.30 बजे देश के जाने-माने हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ सुरेश्वर पांडेय करेंगे. तीन दिवसीय इस सम्मेलन में जुटे डॉक्टर इस क्षेत्र में हुई नवीनतम प्रगति से जुड़ी जानकारियों का आदान-प्रदान करेंगे सम्मेलन से पहले एक फरवरी को स्पाइन फिक्सेशन यानी रीढ़ की हड्डी की शल्य चिकित्सा एवं कूल्हे का प्रत्यारोपण विषय पर कार्यशाला होगी.
सम्मेलन में पूरे देश से राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त अस्थि रोग विशेषज्ञ शिरकत कर रहे हैं. संवाददाता सम्मेलन में डॉ गोविंद गुप्ता के अलावा डॉ शशिकांत भूषण व डॉ अंकुर ओझा मौजूद थे.
क्विज भी आयोजित होगा
डॉ गुप्ता ने बताया कि सम्मेलन के अंतिम दिन तीन फरवरी को पीजी क्विज का आयोजन होगा. इसमें पश्चिम बंगाल, पीएमसीएच पटना, एमजीएम, टीएमएच, बीजीएच, पीजी ओड़िशा व रिम्स के पीजी के विद्यार्थी हिस्सा लेंगे.
अस्थि रोग विभाग के प्रमुख सह सम्मेलन के आयोजन समिति के अध्यक्ष डॉ एलबी मांझी, आयोजन समिति के सचिव डॉ गोविंद गुप्ता, सह सचिव डॉ शशिकांत सुमन एवं डॉ रोहित लाल व कोषाध्यक्ष डॉ आलोक कुमार, डॉ जय पलक व उनकी पूरी टीम इस सम्मेलन की सफलता के लिए जुटे हैं. सम्मेलन के आयोजन में रांची ऑर्थोपेडिक क्लब के डॉ सुधीर कुमार, डॉ ए के वर्मा, डॉ पवन कुमार, डॉ पंकज कुमार, डॉ संजय जायसवाल, डॉ नितेश प्रिया, व डॉ प्रीतेश सिंह भी सक्रिय योगदान दे रहे हैं.
सम्मेलन में शामिल होनेवाले चिकित्सक : डॉ सीएस यादव नयी दिल्ली, प्रो एचएल नाग नयी दिल्ली, डॉ दीपक जोशी स्पोर्ट्स इंज्यूरी सेंटर, डॉ एमके मागू, डॉ ललित मैनी मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज, डॉ शेखर मोगराज व डॉ बी शिवशंकर आदि.
सम्मेलन के मद्देनजर निदेशक ने किया विभाग का निरीक्षण
रांची : रिम्स निदेशक डॉ दिनेश कुमार सिंह ने गुरुवार को अस्थी रोग विभाग के विभिन्न वार्डों का भी निरीक्षण किया. साथ ही उन्होंने मॉड्यूलर ओटी का भी जायजा लिया. उन्होंने बताया कि एक फरवरी से अस्थि रोग विशेषज्ञों का सम्मेलन शुरू हो रहा है. देश-विदेश के चिकित्सक रांची आ रहे हैं. अगर मॉड्यूलर ओटी सही नहीं होगा, तो बाहर से आने वाले चिकित्सक क्या संदेश ले कर जायेंगे. उन्होंने बिजली व पानी के टूटे पाइप की जल्द मरम्मत कराने का निर्देश दिया है.