रांची : हत्या के आरोपी के घर में लोगों ने लगा दी थी आग नुकसान की भरपाई के लिए पिता दर-दर भटक रहे

रांची : जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के चंदाघासी में 22 मार्च 2018 को अजय नायक ने संजय साहू की गोली मार कर हत्या कर दी थी. इस हत्या के विरोध में गांव के जितेंद्र साहू, मनोज साहू, दीपक साहू, संदीप महतो, राजू महतो, सूरज साहू, दिलीप महतो सहित 100 अज्ञात लोगों ने आरोपी अजय नायक के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 29, 2019 9:07 AM
रांची : जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के चंदाघासी में 22 मार्च 2018 को अजय नायक ने संजय साहू की गोली मार कर हत्या कर दी थी. इस हत्या के विरोध में गांव के जितेंद्र साहू, मनोज साहू, दीपक साहू, संदीप महतो, राजू महतो, सूरज साहू, दिलीप महतो सहित 100 अज्ञात लोगों ने आरोपी अजय नायक के घर में आग लगा दी थी और उसकी मां शांति देवी के साथ मारपीट भी की थी.
घायल शांति देवी को जगन्नाथपुर पुलिस ने रिम्स में भरती कराया था. वहां आग से झुलसी व मारपीट में घायल शांति देवी की मौत हो गयी थी. इस संबंध में आरोपी अजय नायक के पिता ने जगन्नाथपुर थाना में कांड संख्या-142/18 के तहत उपयुक्त लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करायी थी.
उनका कहना है कि इस अगलगी की घटना में उनकी 25 लाख रुपये की चल-अचल संपत्ति जल कर राख हो गयी. उन्होंने प्राथमिकी में दर्ज आरोपियों की गिरफ्तारी व नुकसान की भरपाई के लिए भारत सरकार के गृह मंत्री, झारखंड के राज्यपाल, मुख्यमंत्री, मानवाधिकार आयोग व अनुसूचित जाति आयोग को पत्र लिखा है़ लेकिन अब तक इस दिशा में कोई पहल नहीं हुई है़
साक्ष्य के अभाव में नहीं हो पा रही गिरफ्तारी : थाना प्रभारी : जगन्नाथपुर थाना प्रभारी अनूप कर्मकार का कहना है कि जीतवाहन नायक के पुत्र अजय नायक ने संजय साहू की गोली मार कर हत्या कर दी थी. उस हत्या के विराेध में प्राथमिकी में दर्ज आरोपी व अन्य लोगों ने उसके घर में आग लगा दी थी.
लेकिन चंदाघासी का कोई भी व्यक्ति इनके पक्ष में गवाही देने को तैयार नहीं है. कुछ गवाह अजय नायक के परिवारवाले हैं, लेेकिन घटना के समय वे लोग वहां मौजूद नहीं थे. ऐसे में इस मामले में कोई पुख्ता सबूत पुलिस काे नहीं मिल पा रहा है. ऐसे में साक्ष्य के अभाव में वह किसी भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर पा रहे हैं.
उन्होंने बताया कि नायक जाति एसटी-एससी में आते हैं या नहीं, इसके लिए उन्होंने सीओ को पत्र लिख कर जानकारी मांगी है. उन्होंने बताया कि अजय नायक वर्तमान में जेल में है. इस हत्या के अलावा भी उस पर जगन्नाथपुर थाना में कई मामले दर्ज है़ं