305 पंचायतों के 1266 गांवों से रांची लायी गयी पवित्र मिट्टी

विधि-विधान से मुख्य पाहन ने मिट्टी को मुख्य पात्र में रखा 23 को पूरे राज्य से शहीदों के गांवों से आयेगी पावन मिट्टी पारंपरिक वेशभूषा, ढोल-नगाड़े के साथ पदयात्रा में शामिल होंगे रांची : रांची जिले के 305 पंचायतों के 1266 गांवों से ढोल-नगाड़े के साथ पावन मिट्टी शनिवार को रांची पहुंची. शहीदों के गांवों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk |
विधि-विधान से मुख्य पाहन ने मिट्टी को मुख्य पात्र में रखा
23 को पूरे राज्य से शहीदों के गांवों से आयेगी पावन मिट्टी
पारंपरिक वेशभूषा, ढोल-नगाड़े के साथ पदयात्रा में शामिल होंगे
रांची : रांची जिले के 305 पंचायतों के 1266 गांवों से ढोल-नगाड़े के साथ पावन मिट्टी शनिवार को रांची पहुंची. शहीदों के गांवों से आयी पावन मिट्टी को मुख्य पाहन जगलाल पाहन ने पूरे विधि-विधान से मुख्य पात्र में रखा. इससे पहले पावन मिट्टी की पूजा-अर्चना की गयी.
जिस पात्र में मिट्टी रखी गयी थी उसका भी पूजन किया. इस मौके पर शहीदों व स्वतंत्रता सेनानियों के सम्मान में पावन मिट्टी संग्रहण समारोह का आयोजन रांची कॉलेज स्थित दीक्षांत मंडप में किया गया. समारोह का अायोजन समेकित जनजाति विकास अभिकरण रांची की ओर से किया गया था.
सरकार ने शहीदों को सम्मान देने का काम किया
मुख्य अतिथि रांची के विधायक सह मंत्री सीपी सिंह ने कहा कि सरकार ने झारखंड के शहीदों को सम्मान देने का काम किया है, जो गौरव का विषय है.
यह मिट्टी पुराने बिरसा कारा में बन रही भगवान बिरसा मुंडा की आदमकद प्रतिमा में समाहित की जायेगी, जो हमें हमारी संस्कृति व रीति-रिवाज आदि की याद दिलाती रहेगी. कारागार में संग्रहालय भी बनेगा, जिसमें झारखंड के शहीदों की भूमिका के बारे में दर्शाया जायेगा. यह बच्चों के लिये भी उपयोगी होगा.
रांची की मेयर आशा लकड़ा ने कहा कि यह हमारे लिये गौरव का विषय है कि बिरसा मुंडा की आदमकद प्रतिमा बन रही है जिसमें झारखंड के हर लोगों की सहभागिता होगी. शहीदों के पदचिह्नों पर चल कर ही उन्हें हम सच्ची श्रद्धांजलि दे सकते हैं. कांके विधायक डॉ जीतू चरण राम ने कहा कि जिस देश में शहीदों को सम्मान मिलता है वह देश प्रगतिशील बनता है.
जो सरकार कर रही है. मांडर विधायक गंगोत्री कुजूर ने कहा कि यह हमारे लिये गौरव की बात है कि भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा में पूरे झारखंड की पावन मिट्टी को शामिल किया जायेगा. यह हर झारखंडवासियों के लिये खुशी का क्षण है. खिजरी विधायक रामकुमार पाहन ने कहा कि हमें अपनी संस्कृति व रीति-रिवाजों को बचाना है तो शहीदों के पदचिह्नों पर चलना होगा.
इससे पूर्व डीडीसी दिव्यांशु झा ने स्वागत संबोधन किया. बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष आरती कुजूर ने भी संबोधित किया. मौके पर जिला 20 सूत्री के उपाध्यक्ष जैलेंद्र कुमार, आइटीडीए के निदेशक अवधेश कुमार पांडेय, जिला शिक्षा अधीक्षक समेत जिले के प्रत्येक प्रखंडों के प्रतिनिधि व बीडीओ मौजूद थे.
शहीदों को सम्मान देना खुशी की बात
रांची के सांसद रामटहल चौधरी ने कहा कि शहीदों को सम्मान देना खुशी की बात है. उन्होंने कार्यक्रम की सराहना की. साथ ही कहा आज की पीढ़ी झारखंड के शहीदों को नहीं जानती है. इस तरह के आयोजन से आनेवाली पीढ़ियों को भी प्रेरणा मिलती रहेगी.
23 जनवरी को राज्य स्तर पर होगा कार्यक्रम
जिले के सभी गांवों से एकत्रित की गयी मिट्टी को मुख्य पात्र में रखा गया. 23 जनवरी को मोरहाबादी में होने वाले कार्यक्रम में सभी जिलों से आयी पावन मिट्टी को तांबे के दो बड़े बरतन में जमा किया जायेगा. मुख्यमंत्री रघुवर दास की अध्यक्षता में राज्य स्तर पर संग्रहित मिट्टी को बिरसा मंडप मोरहाबादी से पदयात्रा के जरिये पुराना बिरसा मुंडा जेल परिसर तक समारोह का आयोजन कर लाया जायेगा.
रांची : महापुरुषों को सम्मान देने के लिए आदिवासी समाज के 50 हजार लोग पदयात्रा में होंगे शामिल : राम कुमार
रांची : भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष सह विधायक राम कुमार पाहन ने कहा कि 23 जनवरी को पूरे प्रदेश से पवित्र सरना स्थल जाहेरथान की संग्रहित मिट्टी को मोरहाबादी लाया जायेगा. यहां से मुख्यमंत्री रघुवर दास एवं मंत्री, विधायक, सांसद मिट्टी को लेकर पदयात्रा करते हुए पुराने जेल परिसर जायेंगे. राज्य के लगभग 50 हजार आदिवासी समाज के लोग पारंपरिक वेशभूषा, ढोल-नगाड़े के साथ महापुरुषों को सम्मान देने के लिए पदयात्रा में शामिल होंगे.
श्री पाहन शनिवार को प्रदेश भाजपा कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. उन्होंने कहा कि पदयात्रा में आदिवासी समाज के मानकी-मुंडा, डाकुआ, परगनैत, प्रधान, मांझी बाबा, कुड़ाम नायकी, पाहन,पुजार, गोडैत, पड़हा-राजा, कोटवार, पाइनभोरा समेत कई लोग शामिल होंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

👤 By Prabhat Khabar Digital Desk

Prabhat Khabar Digital Desk

Digital Media Journalist having more than 2 years of experience in life & Style beat with a good eye for writing across various domains, such as tech and auto beat.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >