रांची :हड़ताल के समर्थन में आज बैज लगा काम करेंगे कर्मी

रांची :एचइसी में आठ और नौ जनवरी को घोषित हड़ताल को सफल बनाने एवं अपनी मांगों के समर्थन में हटिया कामगार यूनियन के सदस्य सात जनवरी को तीनों प्लांटों में बैज लगाकर काम करेंगे. बैज में स्लोगन लिखा होगा ‘सार्वजनिक उपक्रम बचाओ, देश बचाओ’ तथा ‘समान काम के लिए समान मजदूरी दो’. इस आशय का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 7, 2019 9:32 AM
रांची :एचइसी में आठ और नौ जनवरी को घोषित हड़ताल को सफल बनाने एवं अपनी मांगों के समर्थन में हटिया कामगार यूनियन के सदस्य सात जनवरी को तीनों प्लांटों में बैज लगाकर काम करेंगे. बैज में स्लोगन लिखा होगा ‘सार्वजनिक उपक्रम बचाओ, देश बचाओ’ तथा ‘समान काम के लिए समान मजदूरी दो’.
इस आशय का निर्णय रविवार को हटिया कामगार यूनियन के कार्यालय में आयोजित आमसभा में लिया गया.आमसभा में सर्वसम्मति से हड़ताल को सफल बनाने के लिए कई कार्यक्रमों की घोषणा की गयी. सात जनवरी को एफएफपी गेट के समक्ष दोपहर एक बजे एवं एचएमबीपी गेट के समक्ष दोपहर दो बजे आमसभा होगी. इसके अलावा एचएमटीपी गेट के समक्ष शाम पांच बजे सभा होगी तथा कॉलोनियों एवं आसपास के गांवों में भी लाउडस्पीकर से प्रचार किया जायेगा. आठ जनवरी को एचइसी मुख्यालय के समक्ष मांगों के समर्थन में सुबह 10 बजे से प्रदर्शन किया जायेगा.
हड़ताल को सफल बनाने का किया आह्वान
रांची. हटिया मजदूर यूनियन के अध्यक्ष भवन सिंह ने आठ और नौ जनवरी को आहूत हड़ताल को सफल बनाने क आह्वान कर्मियों से किया.
उन्होंने कहा कि सरकार की गलत नीतियों के कारण कर्मियों को उनका हक नहीं मिल रहा है. उन्होंने वेतन पुनरीक्षण जल्द करने, समान काम का समान वेतन सहित अन्य मांगाें को जल्द से जल्द पूरा करने की बात कही. इस अवसर पर राजेंद्रकांत महतो, हरेंद्र प्रसाद, महेंद्र कुमार, मो. एजाज, राजेंद्र, महेंद्र, पंकज पांडेय, जॉन तिग्गा आदि उपस्थित थे.
हटिया कामगार यूनियन की नयी कमेटी गठित
रांची. हटिया कामगार यूनियन की आमसभा में सर्वसम्मति से वर्ष 2019 के लिए यूनियन की नयी कमेटी गठित की गयी. कमेटी में अध्यक्ष लालदेव सिंह, महामंत्री कैलाशपति साहू, कार्यकारी अध्यक्ष अर्जुन रविदास, उपाध्यक्ष जीसी सुधांशु, शशिभूषण स्वांसी, पीएन प्रसाद, एमपी रामचंद्रम व कमलेश भारती, उप महासचिव राजेश प्रसाद सिंह, सचिव जाकिर हुसैन, कृष्णा रविदास, रामसुंदर, कोषाध्यक्ष भानू चौधरी को बनाया गया. इसके अलावा 30 सदस्यों को कार्यकारिणी समिति में रखा गया है.
एचइसी सप्लाई संघर्ष समिति ने हड़ताल का किया विरोध
रांची. एचइसी सप्लाई संघर्ष समिति के अध्यक्ष दिलीप सिंह ने कहा कि केंद्रीय ट्रेड यूनियनों के आह्वान पर कुछ यूनियन एचइसी में आठ व नौ जनवरी को हड़ताल कर रही हैं.
इस हड़ताल से एचइसी के मजदूरों को कोई फायदा नहीं होने वाला है. जिस उद्देश्य से हड़ताल किया जा रहा है, उसमें एचइसी के कामगारों एवं सप्लाई मजदूरों का कोई मुद्दा नहीं है. श्री सिंह ने उक्त बातें रविवार को एचइसी सप्लाई मजदूर संघर्ष समिति के कोर कमेटी की बैठक में कही. उन्होंने कहा कि सिर्फ स्थानीय मुद्दे को हड़ताल करनेवाली यूनियनों ने अपने स्तर से जोड़ दिया है.
इससे एचइसी के कामगारों को गुमराह कर हड़ताल को सफल बना सके. लेकिन, एचइसी के कामगार एवं सप्लाई मजदूर गुमराह होने वाले नहीं है. श्री सिंह ने कहा कि हड़ताल यहां के मजदूरों के लाभ के लिए नहीं बल्कि हड़ताल में शामिल यूनियनें अपने-अपने आका को खुश करने के लिए सफल बनाना चाहते हैं.
उन्होंने कहा कि समिति हड़ताल का विरोध करती है. बैठक में रंथु लोहार, मनोज पाठक, विजय साहू, प्रेम प्रकाश शाहदेव, राजेश शर्मा, वाई त्रिपाठी, अनिल तिवारी, रमेश पांडेय, पंकज कुमाार, शशि भूषण, उदय, कैलाश, वीरेंद्र रवि, डीएन ठाकुर उपस्थित थे.