रांची : महानगर में संगठन मजबूत करेगी आजसू पार्टी, बनायी गयी रणनीति

रांची : आजसू पार्टी राजधानी में संगठन को मजबूत करेगी. 31 जनवरी तक सभी मंडल और वार्ड में कमेटी का गठन कर लिया जायेगा. वार्ड प्रभारियों की बैठक 20 जनवरी को बुलायी गयी है. रविवार को आजसू महानगर की बैठक हुई़ इसमें संगठन को दुरुस्त करने का निर्णय लिया गया़ बैठक में महानगर अध्यक्ष ज्ञान […]

By Prabhat Khabar Print Desk | January 7, 2019 8:14 AM
रांची : आजसू पार्टी राजधानी में संगठन को मजबूत करेगी. 31 जनवरी तक सभी मंडल और वार्ड में कमेटी का गठन कर लिया जायेगा. वार्ड प्रभारियों की बैठक 20 जनवरी को बुलायी गयी है. रविवार को आजसू महानगर की बैठक हुई़ इसमें संगठन को दुरुस्त करने का निर्णय लिया गया़
बैठक में महानगर अध्यक्ष ज्ञान सिन्हा ने कहा कि सभी पदाधिकारी सक्रिय रूप से संगठन को मजबूत बनाने में जुटें. जनसमस्याओं से जुड़ कर आम लोगों के अधिकार के लिए लड़ें. उन्होंने सभी 17 मंडल में संगठन को खड़ा करने काे कहा. श्री सिन्हा ने कहा कि 80 करोड़ की लागत से बनी हरमू नदी का हाल मंत्री और विधायक देख रहे होंगे. पूरी नदी को बर्बाद कर दिया गया है़ तालाबों को सुदंर बनाने के नाम पर लूट मची है.
रांची विधानसभा प्रभारी ललित ओझा ने कहा कि रांची शहर के जनप्रतिनिधियों की अक्षमता से रांची नरक बन चुकी है़ इनके पास न इच्छाशक्ति है और न ही दूरदर्शी सोच. इसका खमियाजा जनता भुगत रही है. नगर निगम भ्रष्टाचार का अड्डा बन गया है. हर प्रमाण पत्र के लिए पैसे लिये जा रहे हैं. प्रभारी ने कहा कि शहर में सड़के हैं पर चलने लायक नहीं.
पूरी राजधानी जाम से त्रस्त है़ जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों को कोई चिंता नहीं है. महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष वायलेट कच्छप ने कहा कि राजधानी महिलाओं के लिए असुरक्षित है. हर दिन लूट की घटनाएं हो रही है़ं मौके पर सरजीत मिर्धा, रवि सिंह, बंटी यादव, प्रदीप जायसवाल, वीरेंद्र प्रसाद, जय श्रीवास्तव, टीके मुखर्जी, गौरव साहू, राहुल सिन्हा, तुषार घोष मौजूद थे़

Next Article

Exit mobile version