रांची : अच्छे कर्म से मिलते हैं फल : माधवानंद

रांची : चिन्मय मिशन आश्रम के स्वामी माधवानंद ने कहा कि अगर कोई व्यक्ति प्रभु से श्रद्धा करने लगे व उनमें अटूट विश्वास कर ले तो उसका कल्याण होता ही है. मन तो चंचल होता है जो प्रभु सुमिरन व योग से जुड़ना नहीं चाहता है, लेकिन इसे जाेड़ना पड़ता है. अगर एक बार भी […]

By Prabhat Khabar Print Desk | January 6, 2019 8:59 AM
रांची : चिन्मय मिशन आश्रम के स्वामी माधवानंद ने कहा कि अगर कोई व्यक्ति प्रभु से श्रद्धा करने लगे व उनमें अटूट विश्वास कर ले तो उसका कल्याण होता ही है. मन तो चंचल होता है जो प्रभु सुमिरन व योग से जुड़ना नहीं चाहता है, लेकिन इसे जाेड़ना पड़ता है.
अगर एक बार भी व्यक्ति सुमिरन कर ले तो मुसीबत में भगवान स्वयं मदद करने चले आते हैं. वह शनिवार को मेन रोड स्थित आनंदमयी आश्रम मेंं प्रवचन दे रहे थे. उन्होंने कहा कि मनुष्य द्वारा पूर्व में किये गये कर्म का फल अगले जन्म में भोगना पड़ता है. ऐसे में व्यक्ति को जीव रूप में हमेशा अच्छा कर्म करते रहना चाहिए.

Next Article

Exit mobile version