रांची : लालपुर से डिस्टिलरी पुल तक पसरा रहता है अंधेरा

रांची : कांटाटोली फ्लाइओवर के निर्माणाधीन होने के कारण हाल के दिनों में लालपुर चौक से कोकर को आनेवाले मार्ग में वाहनों का दबाव बढ़ गया है. इस सड़क पर रात में काफी संख्या में वाहन चलते हैं. लेकिन, इस सड़क पर स्ट्रीट लाइटों के नहीं जलने के कारण इस सड़क से आने-जानेवालों को काफी […]

By Prabhat Khabar Print Desk | January 3, 2019 9:26 AM

रांची : कांटाटोली फ्लाइओवर के निर्माणाधीन होने के कारण हाल के दिनों में लालपुर चौक से कोकर को आनेवाले मार्ग में वाहनों का दबाव बढ़ गया है. इस सड़क पर रात में काफी संख्या में वाहन चलते हैं.

लेकिन, इस सड़क पर स्ट्रीट लाइटों के नहीं जलने के कारण इस सड़क से आने-जानेवालों को काफी परेशानी हो रही है. स्थानीय लोगों की मानें, तो डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय कोकर में ही रहते हैं. प्रतिदिन इस सड़क से होकर गुजरते हैं, लेकिन इस सड़क पर फैले अंधेरे की ओर उनका ध्यान नहीं है. डिस्टिलरी पुल से लेकर लालपुर चौक तक सड़क किनारे डेढ़ दर्जन से अधिक स्ट्रीट लाइट हैं. लेकिन इसमें से केवल चार लाइटें ही जलती हैं. इस कारण सड़क में दूर-दूर तक अंधेरा पसरा रहता है.

Next Article

Exit mobile version