रांची : व्यवसायी पर जानलेवा हमला पत्थर व रॉड से मार सिर फोड़ा

रांची : कोकर के ओल्ड एचबी रोड शांति नगर, गढ़ा टोली के लीलावती भवन निवासी व टेस्टी एंड स्पाइसी नामक दुकान के संचालक ओमप्रकाश पर जानलेवा हमला किया गया. हमले का आरोप उन्हीं के मुहल्ले में रहनेवाले अनुज टोप्पो, मोहित मिंज व एक अन्य व्यक्ति पर है. सभी ने रॉड, पत्थर से हमला कर ओमप्रकाश […]

By Prabhat Khabar Print Desk | January 3, 2019 9:25 AM
रांची : कोकर के ओल्ड एचबी रोड शांति नगर, गढ़ा टोली के लीलावती भवन निवासी व टेस्टी एंड स्पाइसी नामक दुकान के संचालक ओमप्रकाश पर जानलेवा हमला किया गया. हमले का आरोप उन्हीं के मुहल्ले में रहनेवाले अनुज टोप्पो, मोहित मिंज व एक अन्य व्यक्ति पर है. सभी ने रॉड, पत्थर से हमला कर ओमप्रकाश को गंभीर रूप से जख्मी कर दिया.
इस हमले में उसका सिर फट गया है. उसके सिर में तीन टांके लगे हैं. इस दौरान उसे बचाने आये आेमप्रकाश के भांजा आकाश कुमार पर भी उक्त लोगाें ने हमला कर उसका सिर फोड़ दिया. दोनों को सदर थाना की पुलिस ने इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया है. इस संबंध में सदर थाना में ओमप्रकाश के बयान पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. लेकिन समाचार लिखे जाने तक आरोपियों पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है़
कैसे हुई घटना : अोमप्रकाश के अनुसार उनके घर के बाहर उनकी चार पहिया वाहन (जेएच 01बीजी-1719) तोड़ने की आवाज आयी़ आवाज सुन कर ओम प्रकाश जब घर से निकले, तो देखा कि अनुज, मोहित व अन्य वहां खड़े थे. जब उसने पूछा कि यहां क्या कर रहे हो, तो तीनों ने उस पर हमला कर दिया. इस दौरान उनके सिर पर रॉड से वार किया गया. जब तक ओमप्रकाश कुछ समझ पाते उन लोगों ने पत्थर से मार कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया.
हो-हल्ला सुन कर जब उनका भांजा आकाश घर से निकला, तो तीनाें ने उस पर भी हमला कर उसका सिर फोड़ दिया. स्थानीय अस्पताल में प्राथमिक उपचार कराने के बाद उन लोगों ने सदर थाना काे इसकी सूचना दी. सदर थाना की पुलिस ने उन्हें सदर अस्पताल में भरती कराया है, जहां उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है. वहां कोई भी पुलिस उनका बयान लेने नहीं पहुंचा है.

Next Article

Exit mobile version