रांची : दो महत्वपूर्ण सड़क छह माह पहले बन कर तैयार

रांची : संताल परगना की दो महत्वपूर्ण सड़क समय सीमा से छह माह पहले तैयार हो गयी है. दोनों एशियन डेवलपमेंट बैंक की परियोजना है. दुमका-हंसडीहा व गोविंदपुर-टुंडी सड़क परियोजना को पूरा करने का समय 31 जुलाई 2019 तय था. अभी दोनों योजनाएं पूर्ण हो गयी हैं. केवल साइन एज-मार्किंग आदि का काम चल रहा […]

By Prabhat Khabar Print Desk | January 3, 2019 9:21 AM
रांची : संताल परगना की दो महत्वपूर्ण सड़क समय सीमा से छह माह पहले तैयार हो गयी है. दोनों एशियन डेवलपमेंट बैंक की परियोजना है. दुमका-हंसडीहा व गोविंदपुर-टुंडी सड़क परियोजना को पूरा करने का समय 31 जुलाई 2019 तय था. अभी दोनों योजनाएं पूर्ण हो गयी हैं. केवल साइन एज-मार्किंग आदि का काम चल रहा है. अभियंता प्रमुख रास बिहारी सिंह ने बताया कि जनवरी में दोनों सड़क हैंड ओवर हो जायेगी.
दोनों सड़क परियोजना (एक नजर में)
दुमका-हंसडीहा रोड
लंबाई-44.22 किमी
चौड़ाई-10 मीटर (थ्री लेन)
लागत-170.1 करोड़
एग्रीमेंट तिथि-01.08.2016
गोविंदपुर-टुंडी सड़क
लंबाई-43.55 किमी
चौड़ाई-10 मीटर (थ्री लेन)
लागत-211.49 करोड़
एग्रीमेंट की तिथि-01.08.2016
कार्य पूर्ण करने की तिथि-31.07.2019

Next Article

Exit mobile version