झारखंड विधानसभा में 11.17 अरब रुपये का अनुपूरक बजट पारित

रांची : झारखंड विधानसभा के तीन दिवसीय शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन बुधवार को विपक्ष के हंगामे के बीच विधानसभा ने बिना किसी चर्चा के 1117 करोड़ 27 लाख रुपये की द्वितीय अनुपूरक बजट मांगें पारित कर दी. अनुपूरक बजट मांगों में सर्वाधिक एक अरब 94 करोड़ 49 लाख रुपये का प्रावधान गृह, कारा एवं […]

By Prabhat Khabar Print Desk | December 26, 2018 4:38 PM

रांची : झारखंड विधानसभा के तीन दिवसीय शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन बुधवार को विपक्ष के हंगामे के बीच विधानसभा ने बिना किसी चर्चा के 1117 करोड़ 27 लाख रुपये की द्वितीय अनुपूरक बजट मांगें पारित कर दी.

अनुपूरक बजट मांगों में सर्वाधिक एक अरब 94 करोड़ 49 लाख रुपये का प्रावधान गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग के लिए किया गया है. झारखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन की कार्यवाही लगभग एक घंटे चली.

अनुपूरक बजट में 1117.27 करोड़ रुपये की मांग की गयी थी. इसके बाद सदन की कार्यवाही 27 दिसंबर तक के लिए स्थगित कर दी गयी.

सदन में पारित द्वितीय अनुपूरक बजट में कुल 1117.27 करोड़ रुपये की मांग की गयी है, जिसमें सबसे अधिक 19,449.21 लाख गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग के लिए की गयी.

इसके अलावा स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग के लिए 19,415.66 लाख रुपये की मांग की गयी है.

ग्रामीण विकास विभाग, विधि विभाग, ऊर्जा विभाग समेत आधा दर्जन विभागों के लिए बड़ी राशि की मांग की गयी है.

Next Article

Exit mobile version