रांची : राशन कार्ड बनाने के लिए शिविर आज से

रांची : केंद्र सरकार के निर्देश पर रांची जिले में 26 से 31 दिसंबर तक प्रखंडों में राशन कार्ड बनाने के लिए विशेष शिविर लगाया जायेगा. शिविर में प्राथमिकता के आधार पर आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों का राशन कार्ड बनाया जायेगा. उपायुक्त राय महिमापत रे ने आम सूचना जारी कर ऑनलाइन आवेदन […]

By Prabhat Khabar Print Desk | December 26, 2018 9:54 AM
रांची : केंद्र सरकार के निर्देश पर रांची जिले में 26 से 31 दिसंबर तक प्रखंडों में राशन कार्ड बनाने के लिए विशेष शिविर लगाया जायेगा. शिविर में प्राथमिकता के आधार पर आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों का राशन कार्ड बनाया जायेगा. उपायुक्त राय महिमापत रे ने आम सूचना जारी कर ऑनलाइन आवेदन करनेवाले व्यक्तियों से कहा है कि वे अपने प्रखंड में लगनेवाले शिविर में पूरे दस्तावेज व प्रमाण पत्र लेकर जाएं. जो व्यक्ति इस शिविर में उपस्थित नहीं होंगे, तो माना जायेगा कि वे कार्ड के लिए दावा नहीं कर रहे. उपायुक्त श्री राय ने जिला आपूर्ति कार्यालय के पदाधिकारियों को शिविर का प्रचार-प्रसार करने को कहा है.
कहां-कब लगेगा शिविर
26 दिसंबर को ओरमांझी, नगड़ी, बुढ़मू, चान्हो, रातू, तमाड़, सोनाहातू, बुंडू में, 27 दिसंबर को नामकुम, इटकी, खलारी, मांडर में, 28 दिसंबर को अनगड़ा, बेड़ो में, 29 दिसंबर को सिल्ली, लापुंग में, 30 दिसंबर को राहे में और 31 दिसंबर को कांके शिविर लगाया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version