पतरातू : मिशन 2019 की तैयारी में जुट जायें : रोशनलाल

पतरातू : आजसू पार्टी पतरातू प्रखंड कमेटी की विस्तारित बैठक सह वनभोज रविवार को पीटीपीएस डैम परिसर में हुई. मुख्य अतिथि आजसू पार्टी के केंद्रीय महासचिव सह बड़कागांव विधान सभा क्षेत्र प्रभारी रोशनलाल चौधरी ने कहा कि आजसू पार्टी की पहचान कार्यकर्ताओं के कारण ही है. उन्होंने कहा कि बड़कागांव विधान सभा क्षेत्र में परिवर्तन […]

By Prabhat Khabar Print Desk | December 24, 2018 7:27 AM
पतरातू : आजसू पार्टी पतरातू प्रखंड कमेटी की विस्तारित बैठक सह वनभोज रविवार को पीटीपीएस डैम परिसर में हुई. मुख्य अतिथि आजसू पार्टी के केंद्रीय महासचिव सह बड़कागांव विधान सभा क्षेत्र प्रभारी रोशनलाल चौधरी ने कहा कि आजसू पार्टी की पहचान कार्यकर्ताओं के कारण ही है. उन्होंने कहा कि बड़कागांव विधान सभा क्षेत्र में परिवर्तन की लहर है.
चुनाव में बड़कागांव व केरेडारी प्रखंड से पार्टी को सबसे अधिक वोट मिलेगा. राज्य में विस्थापितों की सबसे बड़ी समस्या है. आजसू पार्टी विस्थापितों के हक की लड़ाई शुरू से लड़ रही है. पारा शिक्षकों की मांग जायज है. पार्टी पारा शिक्षकों के आंदोलन को भी मुकाम तक पहुंचायेगी.
इस दौरान रोशनलाल चौधरी ने मिशन 2019 में फतह हासिल करने के लिए कार्यकर्ताओं को जुट जाने का आह्वान किया. अध्यक्षता सुलेंद्र मुंडा ने की. संचालन ब्रजेश सिंह ने किया. मौके पर रोबिन मुखर्जी, संजय यादव, लालू महतो, उज्ज्वल सिंह, कैलाश प्रसाद, विनोद कुमार, अशोक महतो, रवि मुंडा, टिकेश्वर महतो, मोहित, कैलाश, बबली कुमारी, लक्ष्मी कुमारी, संगीता कुमारी, रीता कुमारी, दिलशाद रजा, कामेश्वर महतो, विक्रांत महतो उपस्थित थे.
अतिथियों ने अपने विचार रखे
माैके पर डॉ रेखा चौधरी, सतीश सिन्हा, नजरूल हसन हासमी, हाजी रफीक अनवर, विजय साहू, तिवारी महतो, जिप सदस्य प्रमुख रीता देवी, डोली देवी, एम रहमान, हरिरत्नम साहू, दिलीप दांगी, कौलेश्वर महतो, राजीव रंजन, मुखिया गंगाधर महतो, राजू कुमार, पंचम मुंडा, अमरनाथ महतो, शिवप्रसाद मुंडा, विजय मुंडा, चंदन कुमार, कलाम अंसारी, रंजीत यादव ने अपने विचार रखे.
नौ प्रस्ताव पारित
कार्यक्रम के दौरान नौ प्रस्ताव पारित किया गया. इसमें आजसू के पंचायत समितियों का सम्मेलन कराने, 21-31 लोगों का चयन कर बूथ समिति का गठन करने, 5-5 नौजवानों का चयन कर सोशल मीडिया सेल का गठन करने, प्रखंड के जिप सदस्य, मुखिया, पंसस व वार्ड सदस्यों का रोशनलाल के साथ बैठक कराने, बड़कागांव विधान सभा क्षेत्र की हर पंचायत में विकल्प यात्रा का आयोजन करने समेत नौ प्रस्ताव शामिल हैं.

Next Article

Exit mobile version