रांची : ओली मिंज के खाते से रुपये निकालनेवाले दो गिरफ्तार

रांची : प्रधानमंत्री के निजी सचिव राजीव टोपनो के भाई व आकाशवाणी रांची के उदघोषक ओली मिंज के खाते से रुपये ट्रांसफर करने के बाद उसकी निकासी करनेवाले दो साइबर अपराधियों मो ताजुद्दीन व मो जाकिर को रांची पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. मो ताजुद्दीन को रांची पुलिस ने अासनसोल के बर्नपुर से व […]

By Prabhat Khabar Print Desk | December 20, 2018 9:40 AM
रांची : प्रधानमंत्री के निजी सचिव राजीव टोपनो के भाई व आकाशवाणी रांची के उदघोषक ओली मिंज के खाते से रुपये ट्रांसफर करने के बाद उसकी निकासी करनेवाले दो साइबर अपराधियों मो ताजुद्दीन व मो जाकिर को रांची पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. मो ताजुद्दीन को रांची पुलिस ने अासनसोल के बर्नपुर से व मो जाकिर को जामताड़ा से गिरफ्तार किया गया है़
जबकि इस गिरोह का मास्टरमाइंड मुश्ताक अंसारी व एक अन्य फरार है. मो ताजुद्दीन ने रांची पुलिस को बताया कि रुपये उसके खाते में ट्रांसफर किये गये थे. उसने आसनसोल के महाराष्ट्र व देना बैंक के एटीएम से रुपये की निकासी की थी़ इसके बाद रांची पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.
उसकी निशानदेही पर जामताड़ा से मो जाकिर को गिरफ्तार किया गया. मो ताजुद्दीन ने बताया कि मास्टरमाइंड द्वारा एकाउंट में पैसा ट्रांसफर किये जाने के बाद हमलोगों को पैसा निकासी करने के लिए कहा जाता था. पैसा निकालने के बाद हमलोग पैसे मास्टरमाइंड के खाते में डाल देते थे. इसके एवज में हमें तीन प्रतिशत कमीशन दिया जाता था. यह जानकारी सिटी एसपी सुजाता कुमारी वीणापाणी ने बुधवार को समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय में दी. मौके पर मो ताजुद्दीन भी मौजूद था़ जबकि मो जाकिर को जल्द ही रांची पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी़
जामताड़ा के करमाटांड़ का है गिरोह
सिटी एसपी ने बताया कि जामताड़ा का करमाटांड़ साइबर अपराध का गढ़ है़ ओली मिंज के खाते से पैसा ट्रांसफर करनेवाला गिरोह भी करमाटांड़ का ही है.
मास्टरमाइंड मुश्ताक अहमद, मो ताजुद्दीन, मो जाकिर व एक अन्य सदस्य ने मिलकर इस कांड को अंजाम दिया था. इस मामले में जामताड़ा के साइबर डीएसपी सुमित कुमार ने मो जाकिर को जामताड़ा से गिरफ्तार किया़ पुलिस उसे जल्द ही रिमांड पर लेगी. जबकि इस मामले का मास्टरमाइंड मुश्ताक अहमद व एक अन्य अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. सिटी एसपी ने कहा कि मास्टरमाइंड को भी शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जायेगा. मो ताजुद्दीन ने पुलिस को बताया कि उसे रुपये निकाल कर मास्टर माइंड को देना होता था.
इस काम के लिए वह अपने परिवार के 11 सदस्यों के 11 खाते का प्रयोग करता था. मो ताजुद्दीन आसनसोल के हीरापुर का रहनेवाला है. उसका वहां बेकरी का काम है. उसके पास से पुलिस ने एक स्मार्टफोन जब्त किया है. मो ताजुद्दीन की गिरफ्तारी में पूर्व चुटिया थाना प्रभारी अनिल कर्ण व इंस्पेक्टर बिंदेश्वरी दास भी शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version