पहले झारखंड संभालें मुख्यमंत्री : झाविमो

रांची : झाविमो प्रवक्ता योगेंद्र प्रताप सिंह ने कहा है कि झारखंड में वर्तमान हालात रोम जल रहा था और नीरो बंशी बजा रहा था, जैसा हो गया है़ हर जगह कोहराम मचा है़ राज्य के मुखिया दुबई का दौरा कर रहे हैं. शीतकालीन सत्र बुलाने के लिए सरकार के पास वक्त नहीं है़ झाविमो […]

By Prabhat Khabar Print Desk | December 19, 2018 9:24 AM
रांची : झाविमो प्रवक्ता योगेंद्र प्रताप सिंह ने कहा है कि झारखंड में वर्तमान हालात रोम जल रहा था और नीरो बंशी बजा रहा था, जैसा हो गया है़ हर जगह कोहराम मचा है़ राज्य के मुखिया दुबई का दौरा कर रहे हैं.
शीतकालीन सत्र बुलाने के लिए सरकार के पास वक्त नहीं है़ झाविमो जब दबाव बनाता है, तो तीन दिन का सत्र बुलाया जाता है़ झारखंड की औद्योगिक नगरी धनबाद में भाजपा की गुंडागर्दी के कारण हार्ड कोक उद्योग सुलग रहा है़
राज्य में अब तक चार पारा शिक्षकों की मौत हो चुकी है, लेकिन सरकार को कुछ फर्क पड़ता नहीं दिख रहा है़ राजधानी में बीच सड़क से बच्चियों को उठाकर उनकी इज्जत को अपराधी तार-तार कर रहे है़ं 24 घंटे बिजली का राग अलापने वाली भाजपा सरकार में हल्की बारिश में ही पूरी व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है़ सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हो रही है़ ऐसे में मुख्यमंत्री के लिए बेहतर यही होगा कि वे पहले झारखंड संभालें. इसके बाद दूसरों के बारे में कुछ कहें

Next Article

Exit mobile version