रांची : सात साल से पैसा देकर फंसे हुए हैं आवास बोर्ड के आवंटी

2011 में लॉटरी से 209 लोगों को मिला था आवास, जमीन व फ्लैट रांची : झारखंड राज्य आवास बोर्ड से वर्ष 2011 में लॉटरी के माध्यम से हरमू में आवंटित आवास, जमीन व फ्लैट पर अब तक आवंटियों को कब्जा नहीं मिल सका है. करीब सात साल से आवंटी अपना 15.57 करोड़ रुपये आवास बोर्ड […]

By Prabhat Khabar Print Desk | December 19, 2018 9:23 AM
2011 में लॉटरी से 209 लोगों को मिला था आवास, जमीन व फ्लैट
रांची : झारखंड राज्य आवास बोर्ड से वर्ष 2011 में लॉटरी के माध्यम से हरमू में आवंटित आवास, जमीन व फ्लैट पर अब तक आवंटियों को कब्जा नहीं मिल सका है. करीब सात साल से आवंटी अपना 15.57 करोड़ रुपये आवास बोर्ड के पास जमा करके अपनी हक की गुहार लगा रहे हैं. बोर्ड से 209 लोगों का चयन लॉटरी से आवास, जमीन व फ्लैट के लिए किया गया था.
तब रांची सहित धनबाद, जमशेदपुर, मेदिनीनगर व हजारीबाग में भी लॉटरी से आवास-जमीन आवंटित किये गये थे, लेकिन केवल रांची का मामला फंसा हुआ है. आवंटियों ने बैंकों व अन्य संसाधनों से ऋण लेकर व अपनी संपत्ति बेच कर बोर्ड के पास पैसा जमा किया था. मामला न्यायालय में गया. इसके बाद से विभाग इस मामले में आवश्यक कार्रवाई कर रही है, लेकिन अभी तक संचिका ऐसे ही पड़ी है.

Next Article

Exit mobile version