रांची : निराशा में आशा का संदेश देता है क्रिसमस

लोयला हाॅस्टल में क्रिसमस मिलन समारोह, फादर जोसफ मरियानुस कुजूर ने कहा रांची : लोयला हॉस्टल, पुरूलिया रोड में शनिवार को क्रिसमस मिलन समारोह का आयोजन किया गया. इसमें मुख्य अतिथि, सोसाइटी आॅफ जीसस के प्रोविंशियल फादर जोसफ मरियानुस कुजूर ने कहा कि क्रिसमस हमें निराशा के बीच भी आशा कायम रखने का संदेश देता […]

By Prabhat Khabar Print Desk | December 16, 2018 10:21 AM
लोयला हाॅस्टल में क्रिसमस मिलन समारोह, फादर जोसफ मरियानुस कुजूर ने कहा
रांची : लोयला हॉस्टल, पुरूलिया रोड में शनिवार को क्रिसमस मिलन समारोह का आयोजन किया गया. इसमें मुख्य अतिथि, सोसाइटी आॅफ जीसस के प्रोविंशियल फादर जोसफ मरियानुस कुजूर ने कहा कि क्रिसमस हमें निराशा के बीच भी आशा कायम रखने का संदेश देता है़
नये साल में सभी को नया बनना है़ अपनी बुराइयों और कमजोरियों को दूर करना है़ डीएसपी दिलीप खलखो ने कहा कि समाज की बेहतरी के लिए अपना जीवन समर्पित करें और दूसरों के लिए उदाहरण बने़ं कार्यक्रम का संचालन जेकब लकड़ा ने किया. इस अवसर पर डीएसपी रंजीत मणि बखला, डीएसपी रंजीत लकड़ा, डीएसपी अखिल कुजूर, कैथोलिक सभा के अध्यक्ष अलबिनुस कुजूर, प्रो बसंत बखला, फादर अजय सोरेंग, फादर कामिल केरकेट्टा, फादर जोवाकिम डुंगडुंग,पॉल कुजूर, अरविंद कुजूर व अन्य मौजूद थे़ आयोजन में आलोक बाड़ा, रोशन टोप्पो, पवन, समीर, प्रदीप, बंटी व अन्य ने योगदान दिया़
रांची. जागृति क्रिसमस पारिवारिक मेला के दूसरे दिन शनिवार को लोगों ने क्रिसमस आइटम्स की काफी खरीदारी की़ क्रिसमस के पारंपरिक व्यंजन और साज- सज्जा के सामानों की अच्छी मांग थी़ कपड़े, इलेक्ट्रॉनिक्स सामग्री, हैंडीक्राफ्ट, आर्टिफिशियल ज्वेलरी, ओटोमोबाइल, फैंसी बैग सहित बच्चों की मनपसंद वस्तुओं के स्टॉल में भी लोगों की भीड़ नजर आयी़ शनिवार की शाम को म्यूजिकल बैंड की प्रस्तुति हुई़ रविवार को बच्चों के लिए पेंटिग प्रतियोगिता है़ वहीं, 17 को क्रिसमस संदेश प्रतियोगिता होगी़ 18 को विभिन्न स्कूलों के कार्यक्रम, 19 को पारंपरिक फैशन शो, 20 को कैरोल प्रतियोगिता, 21 को फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता व 22 दिसंबर को विभिन्न पल्लियों द्वारा कार्यक्रमों की प्रस्तुति भी होगी, जिसके बाद 23 दिसंबर को क्रिसमस गैदरिंग के साथ इसका समापन होगा़
रांची : धूमधाम से निकली क्रिसमस उत्सव यात्रा
रांची : झारखंड क्रिश्चियन यूथ एसोसिएशन के तत्वावधान में शनिवार को क्रिसमस उत्सव यात्रा निकाली गयी. यात्रा दिन के दो बजे से लोयला मैदान से निकलकर डंगराटोली चौक तक गयी. वहां से वापस पुरुलिया रोड, मिशन चौक होते हुए अलबर्ट एक्का चौक तक पहुंची. शोभायात्रा में सबसे आगे क्रिसमस ट्री, बैलून अौर क्रिसमस स्टार से सजा वाहन चल रहा था. वाहन में युवाअों का बैंड ग्रुप मौजूद था. उसके साथ-साथ बड़ी संख्या में युवा सांता टोपी लगाकर चल रहे थे. बैंड ग्रुप के द्वारा शीत पानी झरे…, टुकुर टुकुर देखेला मरियम कर कोरा से… जैसे क्रिसमस गीतों की लाइव प्रस्तुति हो रही थी. इन गीतों पर युवा झूमते हुए चल रहे थे. युवाअों के हाथों में बैनर थे.
उसमें हैप्पी क्रिसमस, जनम परब की शुभकामनाएं जैसे संदेश लिखे थे. अलबर्ट एक्का चौक पर केक काटा गया. इसके बाद फादर अशोक कुजूर ने क्रिसमस का संदेश दिया. उन्होंने सांसारिक तैयारियों की अपेक्षा आध्यात्मिक तैयारियों के जरिये प्रभु यीशु के आगमन के स्वागत पर जोर दिया. कार्यक्रम में अंजुमन के सदर इबरार अहमद, पास्टर फिनी सामवेल सहित एसोसिएशन के अध्यक्ष कुलदीप तिर्की, मीडिया प्रभारी विकास तिर्की, अरुण नगेसिया, अभिषेक बाड़ा, रवि तिर्की, आकाश मिंज, लुइस बाड़ा, अमित टोपनो, आकाश तिर्की सहित अन्य उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version