रांची : बाथरूम में रखी हुई थी वाशिंग मशीन स्विच ऑफ था, फिर भी ब्लास्ट हो गया

रांची : पिस्का मोड़ निवासी राजेश कुमार के घर के बाथरूम रखी वॉशिंग मशीन में सोमवार सुबह को जोरदार धमाका हुआ. धमाके की वजह से बाथरूम की दीवारें दरक गयीं. जबकि, बाथरूम का दरवाजा आधा से अधिक जल गया. गनीमत थी कि हादसे के वक्त बाथरूम या उसके आसपास घर का कोई सदस्य मौजूद नहीं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 4, 2018 8:45 AM
रांची : पिस्का मोड़ निवासी राजेश कुमार के घर के बाथरूम रखी वॉशिंग मशीन में सोमवार सुबह को जोरदार धमाका हुआ. धमाके की वजह से बाथरूम की दीवारें दरक गयीं. जबकि, बाथरूम का दरवाजा आधा से अधिक जल गया. गनीमत थी कि हादसे के वक्त बाथरूम या उसके आसपास घर का कोई सदस्य मौजूद नहीं था, वरना बड़ा हादसा हो सकता था.
राजेश कुमार के अनुसार बाथरूम में एक नामी कंपनी की वाशिंग मशीन रखी हुई थी. जिस वक्त धमाका हुआ, उस वक्त वाशिंग मशीन का स्विच भी ऑफ था. धमाका क्यों और कैसे हुआ, यह उन्हें भी समझ में नहीं आ रहा है. धमाके में वाशिंग मशीन के परखच्चे उड़ गये. वाशिंग मशीन का कोई हिस्सा नहीं बचा. जब उन्होंने इसकी शिकायत संबंधित कंपनी के ऑफिस में की, तो कंपनी के लोगों ने कहा कि वे आकर देखेंगे कि आखिर क्या फॉल्ट था. इस पर राजेश का कहना था कि जब वॉशिंग मशीन का कोई हिस्सा बचा ही नहीं, तो कंपनी के लोग देखेंगे?