रांची : सोनू इमरोज हत्याकांड के दो आरोपियों ने कोर्ट में किया सरेंडर

रांची : अपराधी सोनू इमरोज हत्याकांड के दो अारोपी शकील उर्फ कारू लुल्हा व चमरा छोटू ने मंगलवार को सीजेएम स्वयं भू की अदालत में सरेंडर कर दिया़ अदालत ने उन्हें जेल भेज दिया है. इस संबंध में कोतवाली डीएसपी अजीत कुमार विमल ने बताया कि चार नवंबर को सोनू इमरोज की हत्या के बाद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 28, 2018 9:30 AM
रांची : अपराधी सोनू इमरोज हत्याकांड के दो अारोपी शकील उर्फ कारू लुल्हा व चमरा छोटू ने मंगलवार को सीजेएम स्वयं भू की अदालत में सरेंडर कर दिया़
अदालत ने उन्हें जेल भेज दिया है. इस संबंध में कोतवाली डीएसपी अजीत कुमार विमल ने बताया कि चार नवंबर को सोनू इमरोज की हत्या के बाद नौ आरोपियों के खिलाफ उसके पिता ने प्राथमिकी दर्ज करायी थी़ नामजद लोगों पर पुलिस ने दबाव बनाया था़
इस कारण ही आरोपियों ने सरेंडर किया. इधर, डेली मार्केट थाना प्रभारी राजदेव सिंह ने कहा कि सोनू इमरोज की गैंगवार में हत्या हुई है, लेकिन वरीय अधिकारियों का आदेश होगा, तो आरोपियों को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जायेगी.