तोरपा : बाजार में व्यवसायियों से हथियार के बल पर लूट

तोरपा : थाना क्षेत्र के डोड़मा साप्ताहिक बाजार में शुक्रवार को दो अपराधियों ने हथियार के बल पर व्यवसायियों से हजारों रुपये लूट लिये. घटना के बाद ग्रामीणों ने अपराधियों का पीछा किया. सूचना पाकर पुलिस ने भी अपराधियों का पीछा किया. सोसोटोली के पास दोनों अपराधकर्मियों को पुलिस ने धर दबोचा. पुलिस अपराधियों से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 24, 2018 8:55 AM

तोरपा : थाना क्षेत्र के डोड़मा साप्ताहिक बाजार में शुक्रवार को दो अपराधियों ने हथियार के बल पर व्यवसायियों से हजारों रुपये लूट लिये. घटना के बाद ग्रामीणों ने अपराधियों का पीछा किया. सूचना पाकर पुलिस ने भी अपराधियों का पीछा किया. सोसोटोली के पास दोनों अपराधकर्मियों को पुलिस ने धर दबोचा. पुलिस अपराधियों से पूछताछ कर रही है. उनके पास से हथियार भी बरामद हुआ है.

जानकारी के अनुसार डोड़मा साप्ताहिक हाट में व्यापारी खरीद-बिक्री की तैयारी कर रहे थे. इसी बीच दो अपराधी पिस्तोल लिये वहां पहुंचे. उन्होंने महेश महतो की दुकान के पास जाकर फायरिंग की तथा रुपयों की लूट शुरू कर दी. उसके बाद श्याम सुंदर महतो, विनोद साहू, रामा साहू तथा प्रमोद साहू से रुपये लूट लिये. महेश व श्यामसुंदर डोड़मा तेलीटोली के तथा विनोद, रामा व प्रमोद सुंदारी गांव के रहनेवाले बताये जाते हैं.

घटना को अंजाम देने के बाद दोनों अपराधी पैदल ही वहां से भागने लगे. सूचना पाकर एसडीपीओ आरके झा, पुलिस इंस्पेक्टर सरोज कुमार सिंह, थाना प्रभारी रामदयाल मुंडा, सब इंस्पेक्टर मनोज तिर्की आदि पुलिस बल के साथ वहां पहुंचे तथा अपराधियों का पीछा किया. पुलिस ने सोसोटोली के पास अपराधियों को घेर कर पकड़ लिया. उनके पास से हथियार व लूट के रुपये भी बरामद कर लिये हैं.

एसपी पहुंचे थाना : सूचना मिलने पर एसपी आलोक तोरपा थाना पहुंचे. उन्होंने लूट की घटना की पूरी जानकारी पुलिस इंस्पेक्टर व थाना प्रभारी से ली. पुलिसकर्मियों को आगे की कार्रवाई के संबंध में दिशा-निर्देश दिया.