रांची : क्या निजी कंपनी के लिए काम कर रहे हैं महाधिवक्ता : कांग्रेस

रांची : प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मीडिया प्रभारी राजेश ठाकुर ने महाधिवक्ता एवं भाजपा प्रवक्ता से सवाल किया है कि वे सरकार या भाजपा के लिए काम कर रहे हैं या फिर निजी कंपनी के लिए. यह उन्हें स्पष्ट करना चाहिए. भाजपा प्रवक्ता के बयान से ऐसा लगता है कि उनके नेताओं की संलिप्तता को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 7, 2018 8:43 AM
रांची : प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मीडिया प्रभारी राजेश ठाकुर ने महाधिवक्ता एवं भाजपा प्रवक्ता से सवाल किया है कि वे सरकार या भाजपा के लिए काम कर रहे हैं या फिर निजी कंपनी के लिए. यह उन्हें स्पष्ट करना चाहिए. भाजपा प्रवक्ता के बयान से ऐसा लगता है कि उनके नेताओं की संलिप्तता को किसी ने पकड़ लिया है, जिससे बौखलाहट में अनाप-शनाप बयान दे रहे हैं.
श्री ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष द्वारा दिये गये बयान पर किसी को कोई ऐतराज है, तो उन्हें स्पष्ट करें. उन्होंने कहा कि सरकार में वरिष्ठ मंत्री सरयू राय लगातार महाधिवक्ता एवं सरकार की कार्यशैली पर प्रश्न उठाते रहते हैं, उनके सवाल पर सभी चुप्पी साध लेते हैं.