रांची : रांची नगर निगम की इंफोर्समेंट टीम ने गुरुवार को बरियातू रोड स्थित रिलायंस फ्रेश से 7.92 लाख रुपये का जुर्माना वसूल किया. नगर निगम ने यह कार्रवाई बिना निगम के परमिशन के बिजली खंभा पर विज्ञापन बोर्ड (पोल कियोस्क) लगाने पर की है. जानकारी के अनुसार रिलायंस फ्रेश द्वारा 548 बिजली खंभों पर विज्ञापन पट्ट लगाये गये थे.
रांची : निर्मला निकेतन के तत्वावधान में शुक्रवार को घरेलू कामगारों व उनसे जुड़े कानून पर परिचर्चा कचहरी स्थित होटल राज रेसीडेंसी में होगी. इस परिचर्चा में मुख्य रूप से द डोमेस्टिक वर्कर्स रेगुलेशन ऑफ वर्क एंड सोशल सिक्युरिटी बिल 2017 पर विमर्श किया जायेगा. यह जानकारी संस्था की स्टेट को-ऑर्डिनेटर मामुनी पंडित दास ने दी.