रांची : जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत नेपाली कॉलोनी निवासी एक महिला से लटमा रोड में गुरुवार की शाम मोबाइल छीन कर भाग रहे आरोपी को स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया.
घटना की सूचना मिलने पर पीसीआर जवान वहां पहुंचे. इसके बाद लोगों ने आरोपी को पुलिस को सौंप दिया, लेकिन आरोपी पुलिस को चमका देकर वहां से भाग निकला. पुलिस के अनुसार आरोपी नाबालिग है. उसके खिलाफ महिला ने मामला दर्ज नहीं कराया है. आरोपी की तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है.