रांची : वर्ल्ड स्किल प्रतियोगिता के लिए झारखंड के दो युवाओं का चयन
रांची : वर्ष 2019 में रूस के कजान में आयोजित होनेवाली वर्ल्ड स्किल प्रतियोगिता के लिए झारखंड के युवाअों ने अपनी जगह पक्की कर ली है. इनमें सज्जाद अंसारी व प्रकाश शर्मा शामिल हैं. सज्जाद अंसारी ने अॉटो बॉडी रिपेयर ट्रेड के लिए क्वालिफाइ किया है. वहीं, प्रकाश शर्मा ने कार पेंटिंग्स प्रतियोगिता में क्वालिफाइ […]
रांची : वर्ष 2019 में रूस के कजान में आयोजित होनेवाली वर्ल्ड स्किल प्रतियोगिता के लिए झारखंड के युवाअों ने अपनी जगह पक्की कर ली है. इनमें सज्जाद अंसारी व प्रकाश शर्मा शामिल हैं. सज्जाद अंसारी ने अॉटो बॉडी रिपेयर ट्रेड के लिए क्वालिफाइ किया है. वहीं, प्रकाश शर्मा ने कार पेंटिंग्स प्रतियोगिता में क्वालिफाइ किया है. मालूम हो कि नयी दिल्ली में दो से पांच अक्तूबर 2018 तक राष्ट्रीय कौशल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें झारखंड से विभिन्न ट्रेड में जिला, क्षेत्रीय स्तर पर चयनित आठ युवक व युवती राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में भाग लेने गये थे.
राष्ट्रीय प्रतियोगिता में अॉटो बॉडी रिपेयर ट्रेड में उत्तर प्रदेश एवं झारखंड के प्रतियोगी वर्ल्ड स्किल के लिए सफल घोषित किये गये हैं. झारखंड की अोर से सज्जाद अंसारी ने उत्तराखंड, तमिलनाडू एवं पंजाब के प्रतियोगियों को पीछे छोड़ कर अपना स्थान बनाया है.
अॉटो बॉडी रिपेयर ट्रेड में प्रतिभागियों को तीन दिनों की प्रतियोगिता के दौरान मोटर कार के क्वार्टर पैनल परिवर्तन, डेंटिंग एवं क्रैश रिपेयर पद्धति, कंप्यूटरीकृत रिपेयर, एपरेन एवं लेग परिवर्तन की सूक्ष्म प्रतिस्पर्द्धा का सामना करना पड़ा. राष्ट्रीय प्रतियोगिता में झारखंड के परंपरागत कौशल के लिए कामिनी ने सोहराई पेंटिंग्स, महावीर महली व जीतन देवी ने बांस क्राफ्ट की प्रदर्शनी लगायी, जिसे लोगों ने काफी सराहा. तीनों प्रतिभागियों को एनएसडीसी की तरफ से 25-25 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि दी गयी है. सभी प्रतिभागियों को झारखंड कौशल मिशन निदेशक रवि रंजन, सीइअो अमर झा और आशीष ने बधाई दी है.
