ED ने पूर्व IAS अधिकारी डॉ प्रदीप कुमार का फ्लैट किया जब्त

रांची : दवा घोटाले से चर्चित हुए आइएएस अधिकारी डॉ प्रदीप कुमार का रांची के लालपुर में जैक्सन प्लाजा अपार्टमेंट स्थित फ्लैट नंबर 205 पर प्रवर्तन निदेशालय (इडी) ने शुक्रवार को कब्जा कर लिया. मनी लॉड्रिंग मामले में एजेंसी की ओर से यह कार्रवाई की गयी है. जानकारी मिली है कि उक्त फ्लैट को डॉ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 14, 2018 10:39 PM

रांची : दवा घोटाले से चर्चित हुए आइएएस अधिकारी डॉ प्रदीप कुमार का रांची के लालपुर में जैक्सन प्लाजा अपार्टमेंट स्थित फ्लैट नंबर 205 पर प्रवर्तन निदेशालय (इडी) ने शुक्रवार को कब्जा कर लिया. मनी लॉड्रिंग मामले में एजेंसी की ओर से यह कार्रवाई की गयी है. जानकारी मिली है कि उक्त फ्लैट को डॉ प्रदीप कुमार ने जिस बिल्डर से खरीदा था, उसी को उन्होंने किराये पर दे दिया था.

इस फ्लैट को सील कर ईडी ने उसके बाहर सरकारी प्रॉपर्टी का नोटिस भी चिपकाया है.