रांची : रिम्स प्रबंधन ने हॉस्टल में रहने वाले विद्यार्थियों को स्पष्ट निर्देश दिया है कि किसी तरह की समस्या होने पर वे संबंधित अधिकारी से मिलकर जानकारी दें. अगर धरना-प्रदर्शन किया, तो इसे अनुशासन का उल्लंघन माना जायेगा. साथ ही उनके अभिभावकों को पत्र भेजकर इसकी जानकारी दी जायेगी. रिम्स निदेशक डॉ आरके श्रीवास्तव ने गर्ल्स हाॅस्टल की वार्डन को मंगलवार की रात को धरने पर बैठी छात्राअों को चिह्नित कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.
प्रदर्शन किया, तो अभिभावकों को दी जायेगी इसकी सूचना
रांची : रिम्स प्रबंधन ने हॉस्टल में रहने वाले विद्यार्थियों को स्पष्ट निर्देश दिया है कि किसी तरह की समस्या होने पर वे संबंधित अधिकारी से मिलकर जानकारी दें. अगर धरना-प्रदर्शन किया, तो इसे अनुशासन का उल्लंघन माना जायेगा. साथ ही उनके अभिभावकों को पत्र भेजकर इसकी जानकारी दी जायेगी. रिम्स निदेशक डॉ आरके श्रीवास्तव […]
इधर, गर्ल्स हॉस्टल की एक दर्जन छात्राएं बुधवार को निदेशक से मिली. इन छात्राओं ने 14 समस्याओं से संबंधित का मांगपत्र भी निदेशक को सौंपा. मांगपत्र में छात्राओं ने बताया है कि हॉस्टल में पीने के पानी की समस्या है. छात्रावास व उसके आसपास रोशन की व्यवस्था नहीं है. इसके अलावा महिला गार्ड को नियुक्त करने, छात्रावास में चूहे और कुत्तों का आतंक, हॉस्टल के कमराें को दुरुस्त कराने, गर्ल्स हाॅस्टल में लाइब्रेरी की व्यवस्था करने, वाईफाई चालू कराने व टूटे शौचालय को दुरुस्त करने की मांग शामिल है. निदेशक ने उनकी मांगों को शीघ्र पूरा करने का आश्वासन दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है