झारखंड में हरिवंश का अहम योगदान अब देश को लाभ मिलेगा : शिबू सोरेन

रांची : झामुमो अध्यक्ष शिबू सोरेन और प्रतिपक्ष के नेता हेमंत सोरेन ने वरिष्ठ पत्रकार हरिवंश के राज्यसभा में उप सभापति के रूप में निर्वाचित होने पर बधाई दी है़ शिबू सोरेन ने कहा है कि पत्रकारिता से राजनीति में आये हरिवंश सुलझे हुए व्यक्ति है़ं जिस प्रकार उन्होंने पत्रकारिता के क्षेत्र में अपनी कार्य […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 11, 2018 3:14 AM

रांची : झामुमो अध्यक्ष शिबू सोरेन और प्रतिपक्ष के नेता हेमंत सोरेन ने वरिष्ठ पत्रकार हरिवंश के राज्यसभा में उप सभापति के रूप में निर्वाचित होने पर बधाई दी है़ शिबू सोरेन ने कहा है कि पत्रकारिता से राजनीति में आये हरिवंश सुलझे हुए व्यक्ति है़ं जिस प्रकार उन्होंने पत्रकारिता के क्षेत्र में अपनी कार्य कुशलता से नये आयाम स्थापित किये हैं,

उसी प्रकार उनके अनुभव का लाभ सदन के माध्यम से संपूर्ण देश को प्राप्त होगा़ झारखंड के लोगों को आशा है वे सदन के प्रति अपनी जिम्मेदारी का पालन निष्पक्ष रूप से करेंगे़ यहां भी अपने कार्य कौशल से नये आयाम स्थापित करेंगे़ हेमंत सोरेन ने कहा है कि रांची से प्रकाशित एवं प्रसारित होने वाले प्रतिष्ठित दैनिक समाचार पत्र प्रभात खबर के माध्यम से लगातार तीन दशकों तक अपनी कार्यकुशलता एवं दूरदर्शिता से हरिवंश ने आवाम की सेवा की़ अपनी पत्रकारिता से झारखंड में समावेशी समाज के निर्माण में उनका अहम योगदान है़ उनके अनुभव, कार्यकुशलता और बुद्धि कौशल का लाभ निष्पक्ष रूप से राज्यसभा के माध्यम से देश को मिलेगा़

पत्रकारिता को सम्मान मिला : आलोक दुबे
कांग्रेस नेता आलोक कुमार दुबे ने कहा है कि निर्वाचन में हार-जीत लगी रहती है़ यह लोकतंत्र की शोभा है़ हरिवंश के चयन से पत्रकारिता को सम्मान मिला है़ इससे पत्रकारिता के क्षेत्र में जुड़े लोग सामाजिक मुद्दों पर संघर्ष तेज करेंगे़ व्यवस्था के सुधार में अपनी भूमिका निभायेंगे़