रांची: अब पासपोर्ट बनाने के लिए नहीं करना होगा इंतजार, जानें एसएसपी ने किया किस सॉफ्टवेयर का उदघाटन

थानेदारों को दिया गया टैब रांची: पासपोर्ट बनाने या रिन्यू कराने के लिए अब आम लोगों को इंतजार नहीं करना होगा. थाना का चक्कर भी नहीं लगाना होगा. ऑनलाइन पासपोर्ट बनाने के लिए एसएसपी अनीश गुप्ता ने गुरुवार की शाम अपने कार्यालय में सॉफ्टवेयर का उदघाटन किया. साथ ही थानेदार को ऑनलाइन पासपोर्ट वेरिफिकेशन के […]

By Prabhat Khabar Print Desk | August 3, 2018 6:12 AM
थानेदारों को दिया गया टैब
रांची: पासपोर्ट बनाने या रिन्यू कराने के लिए अब आम लोगों को इंतजार नहीं करना होगा. थाना का चक्कर भी नहीं लगाना होगा. ऑनलाइन पासपोर्ट बनाने के लिए एसएसपी अनीश गुप्ता ने गुरुवार की शाम अपने कार्यालय में सॉफ्टवेयर का उदघाटन किया. साथ ही थानेदार को ऑनलाइन पासपोर्ट वेरिफिकेशन के लिए टैब दिया. फिलहाल यह सेवा कोतवाली, सदर, अरगोड़ा, डोरंडा और बरियातू थाना के लिए शुरू की गयी है. यहां के थानेदारों को एसएसपी ने टैब प्रदान किया.
सदर थाना प्रभारी दयानंद कुमार ने एसएसपी कार्यालय से ही रिजवान नामक युवक का पहला ऑनलाइन पासपोर्ट वेरिफिकेशन किया. रिजवान ने बताया कि वह इंटर का छात्र है. वह नौकरी के लिए सऊदी जाना चाहता है. एसएसपी ने बताया कि पहले पासपोर्ट बनाने के लिए जो आवेदन ऑनलाइन पुलिस ऑफिस के पासपोर्ट कार्यालय में आता था.
उसका प्रिंट आउट निकाल कर सत्यापन के लिए थाना भेजा जाता था. इससे कागज का भी अत्यधिक उपयोग होता था और समय भी लगता था, लेकिन अब थाना के स्तर से ही पासपोर्ट बनाने वाले का सत्यापन कर ऑनलाइन रिपोर्ट पासपोर्ट कार्यालय को भेज दी जायेगी. इससे कम समय में ही पासपोर्ट बना जायेगा. इससे आम लोग परेशानी से बचेंगे.

Next Article

Exit mobile version