छह महीने की देरी से चल रहे हैं रांची विश्वविद्यालय के वोकेशनल कोर्स

रांची : रांची विश्वविद्यालय के कई वोकेशनल कोर्स के सत्र विलंब से चल रहे हैं. प्रभात खबर के फेसबुक पेज पर एमबीए की छात्रा दीपांजलि ने अपने सत्र के छह महीने देर होने की जानकारी देते हुए लिखा है कि छात्रों के हित की किसी को चिंता नहीं है. ना ही विश्वविद्यालय और ना ही […]

By Prabhat Khabar Print Desk | July 20, 2018 4:37 PM

रांची : रांची विश्वविद्यालय के कई वोकेशनल कोर्स के सत्र विलंब से चल रहे हैं. प्रभात खबर के फेसबुक पेज पर एमबीए की छात्रा दीपांजलि ने अपने सत्र के छह महीने देर होने की जानकारी देते हुए लिखा है कि छात्रों के हित की किसी को चिंता नहीं है. ना ही विश्वविद्यालय और ना ही सरकार इस पर चिंता कर रही है. इससे छात्रों को काफी नुकसान हो रहा है.

सत्र 2016 -18 के चौथे सेमेस्टर की परीक्षा अगस्त माह में होगी और परीक्षा परिणाम दिसंबर तक आयेगा. जबकि समान्यत : हमें अप्रैल महीने में डिग्री मिल जानी चाहिए. हमारा सत्र तकरीबन छह माह विलंब से चल रहा है. कई दूसरे कॉलेज में नामांकन, कई नौकरियों के लिए समय पर आवेदन नहीं कर सकेंगे . दिपांजलि लिखती हैं, विद्यार्थियों के भविष्य के साथ हो रहे खिलवाड़ से शिक्षा विभाग भी मौन है.

Next Article

Exit mobile version