रांची : हाइकोर्ट के आदेश पर शुक्रवार को रांची नगर निगम की इंफोर्समेंट टीम ने डोरंडा बाजार के तुलसी चौक पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया. एजी मोड़ से लेकर डोरंडा थाना के सामने होते हुए तुलसी चौक तक फुटपाथ पर अभियान चलाया गया.
अभियान के दौरान यहां लगी अस्थायी दुकानों को तोड़कर हटाया गया. वहीं, नो-पार्किंग में खड़ी 10 बाइक और एक टेंपो को जब्त किया गया.
अतिक्रमण करने वालों से जुर्माना भी वसूला गया. अभियान के बाद फोटोग्राफी कराकर ट्रैफिक पुलिस को तसवीर सौंपी गयी, ताकि भविष्य में दोबारा फुटपाथ पर दुकानें नहीं लगायी जा सकें. इसके बावजूद दुकानें सजीं, तो दुकानदार पर कार्रवाई की जा सके. चेतावनी दी गयी कि दोबारा दुकानें लगाने पर सामान जब्त किया जायेगा.