हज यात्रियों का पहला जत्था 30 जुलाई को होगा रवाना, सुबह 4:35 बजे भरेगा उड़ान

हर दिन 269 हज यात्री जायेंगे, 15 सितंबर से शुरू होगी वापसी रांची : हज यात्रियों के विमान 30 जुलाई से हज के लिए उड़ान भड़ेगा. 30 जुलाई को सुबह 4.35 बजे पहला विमान उड़ेगा अौर दिन के 9.05 बजे जेद्दाह पहुंचेगा. इनकी वापसी मदीना से होगी. मदीना से पहला जत्था को लेकर विमान दिन […]

By Prabhat Khabar Print Desk | June 12, 2018 7:28 AM

हर दिन 269 हज यात्री जायेंगे, 15 सितंबर से शुरू होगी वापसी

रांची : हज यात्रियों के विमान 30 जुलाई से हज के लिए उड़ान भड़ेगा. 30 जुलाई को सुबह 4.35 बजे पहला विमान उड़ेगा अौर दिन के 9.05 बजे जेद्दाह पहुंचेगा. इनकी वापसी मदीना से होगी. मदीना से पहला जत्था को लेकर विमान दिन के 9.30 बजे उड़ेगा अौर उसी दिन शाम 5.05 बजे रांची पहुंचेगा. विमान हर दिन मदीना से हाजियों को लेकर आयेगा. हर विमान में 269 हज यात्री रवाना होंगे.

किस दिन कितने विमान उड़ेंगे

31 जुलाई : इस दिन दो विमान उड़ान भरेंगे. पहला विमान रात के 1.20 बजे उड़ान भरेगा, जो सुबह 05.50 बजे पहुंचेगा. दूसरा विमान इसी दिन रात 8.05 उड़ान भरेगा, जो 12.35 बजे पहुंचेगा. पहले विमान की वापसी 16 और दूसरे की 17 सितंबर को होगी.

एक अगस्त : दिन के 2.50 बजे विमान उड़ान भरेगा और शाम 7.20 बजे पहुंचेगा. इसकी वापसी 17 सितंबर को होगी.

दो अगस्त : इस दिन हज यात्रियों का पांचवां जत्था रवाना होगा. इनका विमान दिन के 09.35 बजे उड़ान भरेगा, जो दिन के 2.05 बजे पहुंचेगा. इसकी वापसी 18 सितंबर को है.

तीन अगस्त : इस दिन छठा और सातवां जत्था रवाना होगा. यह विमान सुबह 04.20 बजे उड़ान भरेगा और सुबह 08.50 बजे पहुंचेगा. इसकी वापसी 19 सितंबर को है. सातवां जत्था रात के 11.05 बजे उड़ेगा अौर अहले सुबह 03.35 बजे जेद्दाह पहुंचेगा. इसकी वापसी 20 सितंबर को है. आठवां व अंतिम जत्था 5.15 बजे रवाना होगा, जो रात 9.45 बजे जेद्दाह पहुंचेगा. इनकी वापसी 21 सितंबर को होगी. यह विमान रात 10.20 बजे रांची पहुंचेगा.

दो दिन पहले शुरू हो जायेगी रिपोर्टिंग

हज यात्रियों की रिपोर्टिंग दो दिन पहले शुरू हो जायेगी. पहले जत्थे की हज यात्रियों की रिपोर्टिंग 28 जुलाई से हज कमेटी के अस्थायी कार्यालय में होगी. संभवत कडरू में ठहरने की व्यवस्था होगी अौर वहीं उनका कार्यालय होगा. कार्यपालक पदाधिकारी परवेज इब्राहिम ने कहा कि हज यात्री दिन के 10 से एक बजे तक अपनी उपस्थिति दर्ज करा लें. जरूरी कागजात में मूल पे स्लिप और यात्रा स्वीकृति कार्ड जरूरी है. इस संबंध में कोई भी जानकारी 0651-2283100 पर प्राप्त कर सकते हैं.

650 हज यात्री कोलकाता जायेंगे

झारखंड के 650 हज यात्री कोलकाता से हज के लिए रवाना होंगे. इस साल से हज यात्रियों को नजदीक के केंद्र से भी जहाज पकड़ने की सुविधा उपलब्ध करायी गयी है. इस कारण दुमका सहित अन्य आस-पास जिलों के हज यात्री कोलकाता से रवाना होंगे. हालांकि विमान का शेड्यूल अभी नहीं आया है. राब्ता हज कमेटी के अध्यक्ष हाजी मतलूब इमाम ने राज्य के हाजियों के लिए एयरपोर्ट से लेकर हज यात्रा तक बेहतर इंतजाम की मांग की है. अजीजिया कैटेगरी में यात्रा करने पर किराया 15550 रुपये कम लगेंगे. वहीं ग्रीन श्रेणी में किराये में 34150 रुपये की कमी होगी.

Next Article

Exit mobile version