CBSE 10th रिजल्ट : जानें, झारखंड के छात्रों का कैसा रहा रिजल्ट ?

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने आज 10वीं बोर्ड (10th Result 2018) के नतीजे घोषित कर दिए है. इससे पहले बताया जा रहा था कि परीक्षा के रिजल्ट शाम 4 बजे तक जारी किए जाएंगे, लेकिन रिजल्ट पहले ही जारी कर दिए गये हैं. झारखंड में संचालित सीबीएसई स्कूलों का प्रदर्शन उत्कृष्ट रहा है. बोकारो […]

By Prabhat Khabar Print Desk | May 29, 2018 4:12 PM

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने आज 10वीं बोर्ड (10th Result 2018) के नतीजे घोषित कर दिए है. इससे पहले बताया जा रहा था कि परीक्षा के रिजल्ट शाम 4 बजे तक जारी किए जाएंगे, लेकिन रिजल्ट पहले ही जारी कर दिए गये हैं. झारखंड में संचालित सीबीएसई स्कूलों का प्रदर्शन उत्कृष्ट रहा है.

बोकारो
पेंटेकोस्टल असेंबली स्कूल
मनीषा – 97.6 %
सक्षम प्रसाद – 97.6 %
श्वेता कुमारी -97.4 %
डीपीएस बोकारो
उत्कर्ष आदित्य – 98 %
अक्षत राज सिंह – 98 %
आदित्य मलिक – 97.2 %
प्रांशु गौर – 97.2 %
धनबाद
दिल्ली पब्लिक स्कूल
मैत्री सांडिल्य – 99.2 %
लातेहार
जवाहर नवोदय विद्यालय की संजना बाला ने 95.8 प्रतिशत अंक ला कर जिला टापर हुई जबकि केंद्रीय विद्यालय की फरहीन अली ने 95.2 प्रतिशत अंक ला कर सेकेंड टॉपर हुई.

गोमिया
पिट्स मार्डन गोमिया
प्रत्युश सिंह – 96.4 %
आदित्य तिवारी – 96.4 %
श्रुति झा – 95.6 %
रांची
ब्रिजफोर्ड पब्लिक स्कूल
तनुश्री – 98.4 %
सहेली मुखर्जी – 98.4 %
तनिषा श्रुति – 98.2 %
वैशाली जैन – 98 %
ऋषि चितलांगिया – 98%
यश मुरारका – 97.6 %

Next Article

Exit mobile version